Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Hamid Ansari News : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आकर ISI के लिए की जासूसी, पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे से मची सनसनी

Janjwar Desk
11 July 2022 1:27 PM GMT
Hamid Ansari News : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आकर ISI के लिए की जासूसी, पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे से मची सनसनी
x

Hamid Ansari News : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के न्योते पर भारत आकर ISI के लिए की जासूसी, पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे से मची सनसनी

Hamid Ansari News : यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में नुसरत मिर्जा ने कहा कि वो तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरुल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे...

Hamid Ansari News : एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वहीं के पत्रकार नुसरत मिर्जा के खुलासे से भारत में सनसनी मच गई है। बता दें कि यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में नुसरत मिर्जा ने कहा कि वो तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरुल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे। उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुईं। जिन्हें उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को पास किया गया है। नुसरत मिर्जा के इस दावे के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग हामिद अंसारी और जफरुल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी खरी खोटी सुना रहे हैं, जो उस वक्त केंद्र की सत्ता में थी। बता दें कि यह बात 2011 की है। उस वक्त मनमोहन सिंह देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री थे।

सोनम महाजन ने खुलासे को बताया विस्फोटक

चर्चित मुद्दों पर मुखर रहने वाली सोनम महाजन ने पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे को विस्फोटक बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'पाकिस्तानी स्तंभकार नुसरत मिर्जा कांग्रेस के शासनकाल में कई बार भारत आए और अब कैमरे पर खुले आम दावा कर रहे हैं कि वह भारत में मिली जानकारियों को आईएसआई को पास किया करते थे। उनका दावा है कि हामिद अंसारी और मिली गजट के जफरुल इस्लाम खान ने उन्हें न्योता दिया था।'

एनके सूद ने हामिद पर लगाया गंभीर आरोप

इस मौके पर भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद के हामिद अंसारी के खिलाफ लगाए आरोपों को याद किया जा रहा है। सूद के तीन साल पुराने उस ट्वीट को अंसारी की संदेहास्पद शख्सियत के सबूत के तौर पर पेश किया जा रहा है। गरुड़ प्रकाशन के संस्थापक संक्रान्त सानु ने सूद के ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस ने हामिद अंसारी को उप-राष्ट्रपति बनाया, कोई हैरत की बात नहीं लेकिन बीजेपी ने यह सब नजरअंदाज कर दिया, यह बहुत दुखद है।'

Next Story

विविध