भड़काऊ बयानबाजी के लिये ख्यात पिंकी चौधरी का हेट स्पीच फिर से वायरल, इस्लाम को बताया fast poison
भड़काऊ बयानबाजी के लिये ख्यात पिंकी चौधरी का हेट स्पीच फिर से सोशल मीडिया पर वायरल, इस्लाम को बताया fast poison
Hate Speech : जंतर मंतर के पास पिछले साल भड़काऊ नारे लगाने के आरोपी भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पिंकी चौधरी को अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं। पिंकी चौधरी का यह वीडियो ऐसे समय सोशल मीडिया पर आया है जब हरिद्वार और रायपुर में 'धर्म संसद' में दिए भाषणों पर पहले से ही बवाल चल रहा है।
हिंदू रक्षा दल के प्रमुख और यति नरसिंहानंद की सहयोगी पिंकी चौधरी ने उत्तर प्रदेश के स्कूल में एक भाषण में अपने समर्थकों को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का सिर काटने के लिए उकसाया है|
कम्युनिस्ट विचारधाराओं से है खतरा
पिंकी चौधरी की यह स्पीच 26 दिसंबर की बताई जा रही है। गाजियाबाद के लोनी में हिंदू रक्षा दल द्वारा आयाजित कार्यक्रम में उसके मुखिया पिंकी चौधरी कहते हैं है कि 'अगर खतरा है तो कम्युनिस्ट विचारधाराओं से है, अगर खतरा है तो मस्जिदों का है, अगर खतरा है तो मदरसों से है, अगर खतरा है तो इन चर्च से है| उन लोगों से है जो ईद की मुबारकबाद देते हैं।' साथ ही पिंकी चौधरी ने 'अगर इस्लाम है तो वह आपके लिए फास्ट पॉइजन (तेज जहर) है, ईसाई हैं तो वह आपके लिए स्लो पॉइजन है।' आगे पिंकी चौधरी ने कहा कि इस्लाम और ईसाई इस धरती से समाप्त होने चाहिए क्योंकि ये लालच देकर हमारे भाइयों को ईसाई बनाने का काम करते हैं।
Pinky Chaudhary repeated the message of Haridwar Dharam Sansad. He said, "Islam & Christians should be wiped out from Earth."
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) December 31, 2021
He was granted bail in just 29 days after being arrested in Jantar Mantar Anti-muslim sloganeering case. His bail still unchallenged by Delhi Police. pic.twitter.com/hPhLWDd3JG
असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बोले पिंकी चौधरी
पिंकी चौधरी ने 'हिंदू विरोधी भाषण' के लिए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का सिर कलम करने की भी धमकी दे डाली। भाषण के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने खुद को 'हिंदुत्व का सच्चा सिपाही' बताते हुए कहा कि अपने धर्म की रक्षा करना मेरा धर्म है। सोशल मीडिया पर पिंकी चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। पिंकी चौधरी ने कहा कि 'मैं और मेरे हिंदू रक्षा दल के स्वयंसेवक अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए जो जरूरी होगा, वो करेंगे। हमारे समर्थक यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा ही हो।'
मोदी-योगी के *निज़ाम* में नरसंहारी बुज़दिलों की खुली छूट का सबूत। उनके आशीर्वाद के बिना ये मुमकिन थोड़ी है? तारीख़ गवाह है कि हर ज़ुल्म करने वाले का ज़वाल होगा। जो आज इक़्तिदार की कुर्सी में बैठ कर ख़ामोशी के ज़रिए.... 1/2pic.twitter.com/lgk5fnVTXj
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2021
समर्थकों ने किया भाषण का फेसबुक लाइव
पिंकी चौधरी के समर्थकों ने उनके भाषण का 27 मिनट का फेसबुक लाइव भी किया। साथ ही उन्होंने दावा किया यह इवेंट एक फार्महाउस में हुआ था। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह किसी स्कूल का खेल का मैदान लगता है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोनी विधानसभा सीट से दावेदारी पेश करने की इच्छा रखने वाले नेता के सपोर्ट में यह कार्यक्रम किया गया था।
ओवैसी ने वीडियो शेयर कर दी प्रतिक्रिया
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर पिंकी चौधरी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'मोदी-योगी के *निज़ाम* में नरसंहारी बुज़दिलों की खुली छूट का सबूत। उनके आशीर्वाद के बिना ये मुमकिन थोड़ी है? तारिख गवाह है कि हर जुल्म करने वाले का जवाल होगा। जो आज इक्तिदार की कुर्सी में बैठ कर खामोशी के जरिए अपनी रजामंदी का इशारा दे रहे हैं, कल तारिख के सबसे सियाह पन्नों में उनका नाम लिखा होगा इंशा'अल्लाह।'
एसपी ने क्या कहा
बता दें कि पिंकी चौधरी पर दर्जनों केस चल रहे हैं और वह इस समय जंतर मंतर केस में बेल पर बाहर हैं। पिंकी चौधरी बागपत जिले के रहने वाले है| पिंकी चौधरी ने कहा कि वह जंतर मंतर केस में एक महीने जेल में थे। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार अभी सोशल मीडिया वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमें पिंकी चौधरी के भाषण की जांच करना है। अगर यह आपत्तिजनक पाया जाता है तो हम उनके खिलाफ केस दर्ज करेंगे।'
यह है पिंकी चौधरी
बता दें कि पिंकी चौधरी हिंदू रक्षा दल नाम के एक संगठन से जुड़े हैं। चौधरी ने ही 2013 में यह संगठन बनाया था। जल्दी ही इनके सदस्य लाख के पार हो गए। ज्यादातर सदस्य दिल्ली-एनसीआर से आते हैं। जनवरी 2014 में इस संगठन पर आम आदमी पार्टी के कौशाम्बी दफ्तर पर हमले का आरोप लगा। उस मामले में पुलिस ने चौधरी और अन्य को गिरफ्तार किया था। जंतर मंतर पर नारेबाजी समेत कई मामले उन पर चल रहे हैं।