Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

India Inflation Rate: 3.59 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ी महंगाई की मार, सालभर में नहीं भरवाया एक भी सिलेंडर

Janjwar Desk
30 Jun 2022 5:00 PM GMT
India Inflation Rate: 3.59 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ी महंगाई की मार, सालभर में नहीं भरवाया एक भी सिलेंडर
x

India Inflation Rate: 3.59 करोड़ उपभोक्ताओं पर पड़ी महंगाई की मार, सालभर में नहीं भरवाया एक भी सिलेंडर

India Inflation Rate: बढ़ती महंगाई के बीच सूचना के अधिकार से पता चला है कि 2021-22 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल मार्किटिंग कंपनियों के कुल 3.59 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन धारकों ने एक भी गैस सिलेंडर नही भरवाया है। वही पूरे साल में 120 करोड़ ग्राहकों ने पुरे साल में केवल एक सिलेंडर भराया।

India Inflation Rate: बढ़ती महंगाई के बीच सूचना के अधिकार से पता चला है कि 2021-22 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल मार्किटिंग कंपनियों के कुल 3.59 करोड़ घरेलू गैस कनेक्शन धारकों ने एक भी गैस सिलेंडर नही भरवाया है। वही पूरे साल में 120 करोड़ ग्राहकों ने पुरे साल में केवल एक सिलेंडर भराया।

प्रधानमंत्री उज्वला योजना से नहीं जुड़े हैं

यह ग्राहक बहुत ही गरीब परिवार से हैं। ये गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्वला योजना से नहीं जुड़े हैं। बुधवार को नीमच के आरटीआइ कार्येकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने एजेंसी को बताया कि उन्हें घरेलु गैस ग्राहकों से संबंधित जानकारी सुचना का अधिकार कानून के तहत मिली है।

24.62 लाख ग्राहकों ने सालभर में सिर्फ एक सिलेंडर भरवाया

बता दें सुचना के अधिकार के द्वारा मिली जानकारी क़े अंतर्गत 2021-22 के दौरान इस अवधि में कंपनी के 62.10 लाख गैर पीएमयूवाई ग्राहकों ने केवल एक सिलेंडर भरवाया। जबकि इंडियन आयल कार्पोरेशन में घरेलू गैस का एक भी सिलेंडर नहीं भराने वाले गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों की तादाद 2.80 करोड़ रही। आरटीआइ क़े तहत गौड़ को मिले ब्योरे से पता चला है कि 2021 - 22 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन क़े गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों की श्रेणी में 49.44 लाख लोगों ने घरेलू गैस का एक भी सिलेंडर नहीं भराया, जबकि 33.58 लाख व्यक्तियों ने महज एक सिलेंडर भरवाया। इसी तरह, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन में 2021-22 के दौरान घरेलू गैस के 30.10 लाख गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों ने एक भी सिलेंडर नहीं भरवाया, जबकि इस श्रेणी के 24.62 लाख ग्राहक ऐसे थे जिन्होंने सालभर में सिर्फ एक सिलेंडर भरवाया।

24.62 लाख ग्राहकों ने सालभर में सिर्फ एक सिलेंडर भरवाया

बता दें। 2021 - 22 के दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन में घरेलु गैस का एक भी सिलेंडर नहीं भराने वाले गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों की तादाद 2.80 करोड़ रही, जबकि इस अवधि में कंपनी क़े 62.10 लाख गैर पीएमयूवाई ग्राहकों ने केवल एक सिलेंडर भरवाया। आरटीआइ के तहत गौड़ को मिले ब्योरे से पता चलता है कि 2021-22 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन के गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों की श्रेणी में 49.44 लाख लोगों ने घरेलू गैस का एक भी सिलेंडर नहीं भराया, जबकि 33.58 लाख व्यक्तियों ने महज एक सिलेंडर भरवाया। इसी तरह, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन में 2021-22 के दौरान घरेलू गैस के 30.10 लाख गैर पीएमयूवाइ ग्राहकों ने एक भी सिलेंडर नहीं भरवाया, जबकि इस श्रेणी के 24.62 लाख ग्राहक ऐसे थे जिन्होंने सालभर में सिर्फ एक सिलेंडर भरवाया।

शहरी क्षेत्रों में लोग सिलेंडर की जगह पाइपलाइन के जरिये गैस की आपूर्ति करते है

अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने कहा शहरी क्षेत्रों में लोग सिलेंडर की जगह पाइपलाइन के जरिये गैस की आपूर्ति करते है। इसे लोगो की सिलेंडर पर से निर्भरता घटी है। परन्तु रसोई गैस की बढ़ती महंगाई से आम लोग बोहोत परेशान हैं। ऐसा भी हो सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई गरीब लोग लकड़ी, उपलों और कोयले सरीखे सस्ते पारंपरिक र्इंधनों की ओर लौट गए हों।

चार सदस्यों वाला कोई परिवार आमतौर पर साल भर में घरेलू गैस के आठ से 12 सिलेंडर भराता है

बता दें इंदौर के एक डीलर ने बताया कि चार सदस्यों वाला कोई परिवार आमतौर पर साल भर में घरेलू गैस के आठ से 12 सिलेंडर भराता है।हालांकि, यह आंकड़ा देश भर के परिवारों पर लागू नहीं हो सकता क्योंकि सिलेंडरों की सालाना खपत परिवारों की आर्थिक स्थिति और स्थानीय मौसमी हालात के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध