Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Indian Economy News : मूडीज ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, बोला- बेतहाशा बढ़ रही महंगाई भारतीय अर्थव्यवस्था को खा जाएगी

Janjwar Desk
26 May 2022 8:30 PM IST
Indian Economy News : मूडीज ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, बोला- बेतहाशा बढ़ रही महंगाई भारतीय अर्थव्यवस्था को खा जाएगी
x

Indian Economy News : मूडीज ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, बोला- बेतहाशा बढ़ रही महंगाई भारतीय अर्थव्यवस्था को खा जाएगी

Indian Economy News : मूडीज ने कहा है 2022 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है जबकि साल 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा है...

Indian Economy News : अमेरिकी दिग्गज फाइनेंशियल फर्म मूडीज (Indian Economy News) ने भारत में लगातार बढ़ रही महंगाई पर चिंता जाहिर करते हुए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है। अमेरिकी फर्म ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस में भारत में बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई है। उसके अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था में रिकवरी धीमी पड़ सकती है। इस रिपोर्ट में साल 2022 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.1 फ़ीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया गया है।

मूडीज की की ओर से जारी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाई फ्रीक्वेंसी डाटा इस बात के संकेत दे रहे हैं कि पिछले साल दिसंबर 2021 में दिखी ग्रोथ इस साल के पहले चार महीने में भी जारी है पर कच्चे तेल, खाने और फर्टिलाइजर्स की कीमतें बढ़ने (Indian Economy News) से इसका नकारात्मक असर लोगों की आय और खर्चों पर पड़ रहा है। वहीं, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महंगाई और बिजली की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से बढ़ाई गई ब्याज दरों के कारण डिमांड रिकवरी भी धीमी पड़ सकती है।

मूडीज ने कहा है 2022 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.1 फीसदी से घटाकर 8.8 फीसदी कर दिया है जबकि साल 2023 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा है

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि मजबूत क्रेडिट ग्रोथ और कॉर्पोरेट सेक्टर की ओर से निवेश, और सरकार की ओर से पूंजीगत योजनाओं पर खर्च की बढ़ोतरी (Indian Economy News) से भारत में इन्वेस्टमेंट साइकिल मजबूत रहेगी। वहीं, अगर आगे कच्चे तेल की कीमत और खाद्य सामग्रियों की कीमत नहीं बढ़ती है तो भारतीय अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि उसमें ग्रोथ जारी रहेगी।

मूडीज ने महंगाई के और बढ़ने का अनुमान जताया है। मूडीज के अनुसार इस साल महंगाई औसत 6.8 फीसदी पर बनी रह सकती है जबकि इससे पहले 5.4 फीसदी की महंगाई का अनुमान लगाया था।

मूडीज से पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारत की ग्रोथ (Indian Economy News) का अनुमान घटा चुकी हैं। इस महीने की शुरुआत में एस&पी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है। वहीं, वर्ल्ड बैंक ने भी अप्रैल में भारत की जीडीपी का 8.7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान घटाकर 8 फीसदी कर दिया है। जबकि आईएमएफ ने भी ग्रोथ का अनुमान 9 फीसदी से घटाकर 8.2 फीसदी कर दिया है।

Next Story