Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Indore News Today: कर्ज में डूबे युवक ने ले ली खुद की जान, लोन की रिकवरी के लिए बैंक वाले बना रहे थे दबाव

Janjwar Desk
7 Sept 2022 10:43 PM IST
Indore News Today: कर्ज में डूबे युवक ने  ले ली खुद की जान, लोन की रिकवरी के लिए बैंक वाले बना रहे थे दबाव
x

Indore News Today: कर्ज में डूबे युवक ने ले ली खुद की जान, लोन की रिकवरी के लिए बैंक वाले बना रहे थे दबाव

Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्ज की चक्की में पीस रहे एक युवक ने खुद की जान ले ली है। बैंक का लोन चुका पाने में असमर्थ युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Indore News Today: मध्य प्रदेश के इंदौर में कर्ज की चक्की में पीस रहे एक युवक ने खुद की जान ले ली है। बैंक का लोन चुका पाने में असमर्थ युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लोन की किस्त चुकाने के लिए युवक पर बैंककर्मी लगातार दबाव बना रहे थे। इससे युवक मानसिक तनाव में रहने लगा था। अंततः बुधवार को परेशान युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

मामला इंदौर के लसुड़िया थाने क्षेत्र का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक राज चौहान के पिता ने तीन साल पहले एक बैंक से 8 लाख रुपए लोन लिया था। लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। पिता की मौत के बाद अब कर्ज का बोझ राज के कंधे पर आ गया। बैंककर्मी की किस्त चुकाने के लिए राज चौहान पर लगातार दबाव बना रहे थी।

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण युवक लोन की किस्त चुका पाने में असमर्थ था। उधर बैंक का दबाव लगातार बढ़ता ही जा रहा था। राज इस दबाव के कारण मानसिक तनाव में रहने लगा था। अंततः बुधवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बता दें कि पिछले महीने ही इंदौर में एक युवक ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली थी। युवक ने कोरोना काल में इलाज के लिए कई ऑनलाइन ऐप्स से लोन लिया था। ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स उसे लगातार लोन चुकाने के लिए धमका रहे थे। आखिर में उसने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को जहर पिला दिया जबकि खुद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध