सीआरपीएफ जवान व बच्चे की हत्या करने वाले दो आतंकी मारे गए : जम्मू कश्मीर पुलिस
File Photo.
जनज्वार। सुरक्षा बलों ने तीन दिन पहले सीआरपीएफ पार्टी पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि बिजबेहारा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान और एक पांच वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों को वघामा बिजबेहरा में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया।
Jammu & Kashmir: Two terrorists who had killed a CRPF personnel & a 5-year-old boy three days earlier, killed in an encounter at Waghama area of Anantnag today. (Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/4A6NLd5ikt pic.twitter.com/k3Yg4vvcg0
— ANI (@ANI) June 30, 2020
यह मुठभेड़ अनंतनाग के वघामा इलाके में हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान शामिल हुए। वाघामा में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। पुलिस व सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आतंकी मारे गए।
बिजबेहारा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान और एक 5 वर्षीय लड़के की हत्या करने वाले 2 आतंकवादियों को वघामा बिजबेहारा में एक मुठभेड़ में मार गिराया: दिलबाग सिंह, महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर पुलिस #JammuKashmir https://t.co/ufsF9lWKQq pic.twitter.com/2ucXmNggSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2020
सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों की पहचान की है और बताया गया है कि इन्होंने ही अनंतनाग ने हाइवे सिक्यूरिटी पर तैनात सीआरपीएफ पर हमला किया था। तीन दिन पहले किए गए उस हमले में एक जवान शहीद हो गया था व एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।