Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Madhya Pradesh News : हिंदुओं को उन्मादी-आतंकी बनाने वाले भाषण देता है यह बाबा, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

Janjwar Desk
26 May 2022 7:00 PM IST
Madhya Pradesh News : हिंदुओं को उन्मादी-आतंकी बनाने वाले भाषण देता है यह बाबा, सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग
x

file photo

Madhya Pradesh News : सोशल मीडिया पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण नाम के बाबा का विवादित बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को जागने और हथियार उठाने जैसा भाषण दे रहे हैं...

Madhya Pradesh News : भारत (India) देश में इन दिनों हिंदू मुस्लिम का विवाद चरम पर है। सरकार के कई नेता से लेकर अब कई बाबा और महंत भी मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए नजर आ रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से सामने आया है। सोशल मीडिया पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण नाम के बाबा का विवादित बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को जागने और हथियार उठाने जैसा भाषण दे रहे हैं। उनके इस भड़काऊ भाषण पर सोशल मीडिया पर लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भड़काऊ भाषण

बात दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 'हिंदुओं तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा। इसलिए निवेदन है, सब हिंदू एक हो जाओ और पत्थर मारने वालों के घर पर बुलडोजर चलवाओ। हम भी कुछ दिन में अपना बुलडोजर खरीदने वाले है। जो भारतीय सनतानों और राम काज पर पत्थर फेंकेगा, हम उसके घर पर बुलडोजर चलाएंगे।' आगे बाबा कहते हैं कि 'भारत देश सनातनियों का है, और जो राम यात्रा, राम नवमी पर पत्थर फेंके उनके घर जेसीबी लेकर चलो। कायरों जग जाऊं। अब हाथ में हथियार उठा लो और सब हिंदू एक हो जाओ।'

अब सवाल यह है कि जिन बाबाओं का काम धर्म का प्रचार करना होता है, वो ऐसे धामिर्क गुरुओं के नाम पर मुस्लिमों के खिलाफ जहर क्यों उगल रहे हैं। यह बाबा हिंदुओं से हथियार उठाने के लिए कह रहा है, लेकिन क्यों? देश में कानून व्यवस्था का काम क्या अब यही बाबा ही संभालेंगे? सोचने वाली बात यह है कि समाज में सद्भावना के साथ रहना सिखाया जाता है लेकिन ऐसे बाबा भड़काऊ भाषण देकर दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं।

सभी हिंदुओं से हथियार उठाने के लिए कह रहे बाबा की भाषा गुंडे मवाली की भाषा से कम नहीं है, ये बाबा पढ़ने लिखने वाले बच्चों के हाथ से कलम छीनकर उन्हें मुसलमानों के खिलाफ हथियार पकड़ा देना चाहता है। ऐसे में इन जैसे बाबाओं की गिरफ्तारी होनी चाहिए, नहीं तो एक दिन ये देश में दंगे भड़काने का सबब बनकर सामने आएंगे।

सोशल मीडिया पर उठी गिरफ्तारी की मांग

वहीं बाबा के भड़काऊ भाषण वाले वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गिरफ्तारी की मांग की है।

बता दें कि 'हंसराज मीना' ने बाबा के भड़काऊ भाषण का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि 'मध्यप्रदेश सरकार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को तत्काल गिरफ्तार करके जेल में डालना चाहिए। ये किस भाषा से कथावाचक लग रहा है।'

वहीं पत्रकार दिलीप मंडल ने भी गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूछा है कि 'ये हिंदू संत जेल में क्यों नहीं है।'

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि ये हिंदू संत धार्मिक प्रचार के नाम पर नफरत फैला रहा है, इसलिए ऐसे पंडितों और बाबाओं को बिना किसी देरी के जेल में डाल देना चाहिए। जिसकी भाषा खुद एक गुंडे वाली और वो कैसे किसी को धर्म पर ज्ञान दे सकता है।

Next Story