Madhya Pradesh News : पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा, पटरी पर उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल होने पर जवान सस्पेंड
Madhya Pradesh News : पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा, पटरी पर उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल होने पर जवान सस्पेंड
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग को लात मारते हुए पुलिस के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग पर बरसाए लात-घूंसे
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिस नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है। लगातार बेरहमी से बुजुर्गों को पीटने के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं रुक रहा है। पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मी ने बुजुर्गों को रेलवे प्लेटफार्म की पटरी पर उल्टा लटका दिया। बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा है कि जवान वृद्ध को बुरी तरह से पीट रहा है और घसीटते हुए उसे प्लेटफार्म पर पटरी की ओर लटका कर भी पीटता है।
Jabalpur Railway Station News : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वृद्ध को लात-घूंसों से पीटा, प्लेटफार्म पर घसीटा#Jabalpur @RailMinIndia #Railways @AshwiniVaishnaw https://t.co/WEmGXTdgO1 pic.twitter.com/PXywkNN5du
— sandeep chourey (@sandeepnews) July 29, 2022
बुजुर्गों की पिटाई करने वाला कांस्टेबल निलंबित
बताया जा रहा है कि यह घटना बीते गुरुवार की है। रीवा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वृद्ध की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं रेलवे पुलिस भी सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की जांच कर रही है।
Madhya Pradesh | A Police constable suspended after a video of him thrashing an old man at the railway station in Jabalpur went viral on social media: Superintendent of Police Rewa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 29, 2022
(Screengrab from viral video) pic.twitter.com/mqQSKeXY63
प्लेटफार्म पर यात्री ने बनाया था बुजुर्गों की पिटाई का वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्लेटफार्म पर किसी यात्री ने बनाया था। उस समय यात्री के सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया था। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों से बात की, बातचीत में ये सामने आया कि यह घटना हुई है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति और पुलिस जवान की पहचान नहीं की जा सकी है।