Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Maharashtra Floor Test Updates: CM एकनाथ शिंदे की 'अग्निपरीक्षा', आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार

Janjwar Desk
4 July 2022 9:07 AM IST
Maharashtra Floor Test Updates: CM एकनाथ शिंदे की अग्निपरीक्षा, आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार
x

Maharashtra Floor Test Updates: CM एकनाथ शिंदे की 'अग्निपरीक्षा', आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार

Maharashtra Floor Test Updates: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में सियासी ड्रामे के बीच उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ले ली है.

Maharashtra floor test: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में सियासी ड्रामे के बीच उद्धव ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ले ली है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की नई सरकार आज यानी सोमवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है. विधानसभा में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार को एकनाथ शिंदे ने सभी बागी विधायकों के साथ बैठक की है. इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP Leader Devendra Fadanvis) भी शामिल हुए हैं. उधर उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने जरूरी बैठक की है. बैठक में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर चर्चा हुई.

राहुल नार्वेकर बने विधानसभा अध्यक्ष

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. महाराष्ट्र में विधायक दल के नेता चुनने को लेकर घमासान मच गया है. फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर ने उद्धव खेमे को बड़ा झटका दिया है. नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने रविवार की रात को उद्धव खेमे के अजय चौधरी को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. स्पीकर ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के रूप में बहाल करने का फैसला किया है.

व्हिप को लेकर मचा घमासान

वहीं उद्धव ठाकरे गुट के संबंधित सुनील प्रभु को भी शिवसेना के मुख्य सचेतक पद से हटा दिया है. सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे खेमे के भरत गोगावाले को शिवसेना का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. इससे पहले स्पीकर के चुनाव को लेकर शिवसेना की व्हिप पर घमासान देखने को मिला था. पहले शनिवार को उद्धव गुट के द्वारा सभी शिवसेना विधायकों को स्पीकर चुनाव के लिए व्हिप जारी किया गया था. व्हिप में MVA के स्पीकर उम्मीदवार राजन साल्वी के पक्ष में वोट करने को कहा गया था. हालांकि रविवार को सत्र शुरू होने से पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सभी विधायकों को राहुल नार्वेकर के पक्ष में वोट करने को लेकर व्हिप जारी किया था.

चुनाव आयोग जा सकता है मामला

स्पीकर के चुनाव में बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर जीत गए. उन्हें कुल 162 वोट मिले, जबकि राजन साल्वी को मात्र 107 वोट मिले. इस तरह से बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 57 वोटों से हरा दिया है. स्पीकर चुनाव के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हमारे 39 विधायकों ने हमारे व्हिप का पालन नहीं किया और पार्टी के आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए हमने नए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से उनकी अयोग्यता की मांग की है. अब उम्मीद है कि यह मामला चुनाव आयोग जा सकता है.

Next Story

विविध