Delhi Crime news :अरमान हुआ गणेश विसर्जन में शामिल तो गुस्से में चाकू मारकर संप्रदाय विशेष के युवाओं ने कर दी हत्या, परिवार के आरोप पर पुलिस ने कहा निजी रंजिश
Delhi Crime news : दिल्ली के मंगोलपुरी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आज शनिवार 10 सितंबर मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या भगवान हनुमान भक्त होने और गणेश प्रतिमा विसर्जन में भाग लेने के लिए की गई थी। शुक्रवार 9 सितंबर की शाम को अरमान की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक के दो भाइयों पर भी शाहरुख और उसके गैंग ने चाकू से हमला किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस हत्या के पीछे धार्मिक नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच दुश्मनी थी। दोनों इलाके में अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे।
परिवार का कहना है कि शाहरुख की गैंग ने बाद में दो और युवकों विक्की और रवि पर भी चाकू से हमला किया, क्योंकि वे उनके दुश्मन के साथी थे। जहां पुलिस इस मामले को निजी रंजिश का नतीजा बता रही है, वहीं परिवार इसके पीछे धार्मिक कारण बता रहा है।
हनुमान भक्त था अरमान
परिवार ने आरोप लगाया कि अरमान भगवान हनुमान का भक्त था, वह अखाड़े में जाता था और भगवान हनुमान की पूजा करता था। उसने भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन में भी भाग लिया था। इससे शाहरुख नाराज हो गया, जिसने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बातया, उन्हें शाम 4.36 बजे एक फोन आया। मंगोलपुरी के ब्लॉक में तीन लोगों को चाकू मार दिया गया। घायलों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां अरमान को मृत घोषित कर दिया गया। फरदीन को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फरदीन ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 2.15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी उसकी टक्कर शाहरुख नाम के युवक की बाइक से हो गई, इसके बाद उसका शाहरुख और उसके सहयोगी शाहबीर से विवाद हो गया।
चाकू से हमला कर दी मौत
फरदीन ने पुलिस के पास दिये बयान में कहा, 'मेरे भाई मोंटी ने शाहरुख के साथ मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का फैसला किया। मोंटी अपने चचेरे भाई अरमान के साथ शाहरुख से मिलने गया, जहां तीखी बहस शुरू हो गई। शाहरुख और शाहबीर ने अपने सहयोगियों से चाकू लाने और तीनों भाइयों को खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद उन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
Amit Verma , Additional DCP of Outer Delhi clarified that there is no communal angle in the murder of Arman in Mangolpuri area.
— Amit Pandey (@yuva_journalist) September 10, 2022
Earlier, there are talks that Arman was stabbed to death because he attended the Ganesh Visarjan. @NewIndianXpress @santwana99 pic.twitter.com/9zOQ0eH1Q6
मंगोलपुरी के ओ ब्लॉक में भी दो लड़कों को मारा चाकू
सामने आयी जानकारी के मुताबिक बाद में यही लड़के अपने एक दुश्मन से बदला लेने के लिए मंगोलपुरी के ओ ब्लॉक गए, जिसने कुछ दिन पहले उनके एक भाई की पिटाई की थी। उन्हें वहां दो लड़के अनुराग और रवि मिले। बदमाशों ने उनसे मोंटी के बारे में पूछा, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने उन दो लड़कों को चाकू मार दिया। अनुराग को गंभीर चोटें आईं, जबकि रवि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
शाहरुख समेत 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शाहरुख और दो अन्य आरोपियों सैफ और विनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।