Mehbooba Mufti News: महबूबा मुफ्ती ने मोदी-अमित शाह पर बोला जोरदार हमला, बोलीं- मेरे खिलाफ रची गई साजिश

Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। जम्मू में रैली को संबोधित कर रही मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे से लेकर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई तक जमकर निशाना साधा। यही नहीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर दिए गए भाषणों पर भी तीखा पलटवार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है। बीजेपी को उनके बड़े-बड़े दोस्त अंबानी, अदानी का कर्जा माफ करने का हिस्सा मिलता है। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि जो 2014 से पहले 100 रुपये का गमछा बांधते थे, आज 80 हजार का गमछा डालते हैं। जो पहले 5000 का ऐनक पहनते थे, वो आज डेढ़ लाख का ऐनक पहनते हैं।
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर सरकारें गिराने में भी माहिर बताया। उन्होंने कहा कि जब भी इनको सरकार गिरानी होती है तो ईडी, सीबीआई, एनआईए जैसी एजेसियां लगा दी जाती हैं। जब यह एजेंसियां विफल होती हैं, तब पैसा काम करता है। आप किस जम्हूरियत की बात करते हैं? आपने जम्हूरियत का बेड़ा गर्क कर दिया। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि लोग एक पार्टी को वोट देते हैं और आप उस सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाते हो।
मुफ्ती ने कहा कि जम्मू में पीडीपी में शामिल होकर काम करना बहुत मुश्किल है। कुछ ताकतों ने हमारी छवि को खराब कर दिया है, लेकिन मेरा बचपन जम्मू में ही बीता है। मैं जम्मू के लोगों के लिए बहुत बुरा महसूस करती हूं। मेरे पिता मुफ्ती सईद ने जम्मू के खातिर ही पीएम मोदी से हाथ मिलाया था। आज लोग बेहद दुखी हैं।
पीडीपी चीफ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान कहा था कि महबूबा मुफ्ती हमसे कार्य का ब्यौरा मांगा जा रहा है, लेकिन वो भी अपना ब्यौरा सामने रखें। उन्होंने यह भी कहा था कि वो सलाह देते हैं कि मैं पाकिस्तान से बात करूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। मैं केवल यहां युवाओं से बात करने आया हूं। उन्होंने तीन सियासी परिवारों को लेकर भी हमले किए थे।
अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सबसे ज्यादा परिवारवाद और भ्रष्टाचार तो भाजपा में है। अमित शाह के बेटे जय शाह, जिन्हें बल्ला पकड़ने भी नहीं आता, वह बीसीसीआई के सचिव बने हैं और शहजादे की जिंदगी जी रहे हैं। उनका क्रिकेट के लिए क्या योगदान रहा है। यह भी तो बताया जाए। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतरमम, अरुण जेटली के बेटे सभी परिवारवाद का ही उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सब इकट्ठा हुए हैं ताकि घाटी में बदलाव आ सके। हम इसके लिए सभी का ह्रदय से आभार करती हूं।











