Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने Digital Media को बताया खतरनाक, किया जाएगा नियंत्रित, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा

Janjwar Desk
21 Sept 2020 3:33 PM IST
मोदी सरकार ने Digital Media को बताया खतरनाक, किया जाएगा नियंत्रित, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
x

नया OBC संविधान संशोधन बिल : सत्ताधारी की दिलचस्पी रोग में, उपाय में नहीं

सुदर्शन टीवी चैनल मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। सेंट्रल गवर्मेंट का कहना है कि वेब आधारित डिजिटल मीडिया को विनियमित करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट दिशानिर्देशों पर विचार करना चाहता है तो कोर्ट को वेब आधारित डिजिटल मीडिया को विनियमित करना होगा।

जनज्वार, नई दिल्ली। सुदर्शन टीवी चैनल मामले में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। सेंट्रल गवर्मेंट का कहना है कि वेब आधारित डिजिटल मीडिया को विनियमित करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट दिशानिर्देशों पर विचार करना चाहता है तो कोर्ट को वेब आधारित डिजिटल मीडिया को विनियमित करना होगा।

केंद्र सरकार ने कहा कि वेब आधारित डिजिटल मीडिया ने जहरीली नफरत फैलाते हुए जानबूझकर न केवल हिंसा को बल्कि आतंकवाद को भी बढ़ावा दिया है। वेब आधारित डिजिटल मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों की छवि को धूमिल करने में सक्षम है। साथ ही केंद्र का कहना है की यह प्रथा खतरनाक है।


केंद्र सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दायरे को बड़ा नहीं करना चाहिए और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए दिशानिर्देशों को बनाए रखना चाहिए। साथ ही कहा इस मामले को विधायिका पर छोड़ देना चाहिए। लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट दिशा-निर्देश देना चाहता है तो वेब पत्रिकाओं, वेब आधारित समाचार चैनलों और वेब अखबारों को शामिल करें क्योंकि उनकी न सिर्फ व्यापक पहुंच है बल्कि यह पूरी तरह से अनियंत्रित है।

Next Story