Purvanchal Expressway Update: पीएम मोदी की सभा में सपा नेत्री ने दिखाए काले झंडे, लगाए मुर्दाबाद के नारे

(पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सपा की महिला नेत्री ने काले झंडे दिखाए) Pic- social media
Purvanchal Expressway : उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया। तकरीबन अपराह्न दो बजे पीएम मोदी सुल्तानपुर के अरवल कीरी करवत गांव में आयोजित लोकार्पण सभा में पहुंचे। उस वक्त मंच पर यूपी गवर्नर आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदि भी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यों ही लोकार्पण के बाद पीएम ने संबोधन शुरू किया, उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब भीड़ के बीच मौजूद सपा छात्र सभा सुल्तानपर की नेत्री रीता यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाबल ने उसे तुरंत ही अपने घेरे में ले लिया। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि पीएम की जनसभा के लिए बना मंच पूरी तरह सुरक्षा कवच के घेरे में था। पब्लिक के बैठने का एरिया भी सुरक्षा बलों की पैनी नजर में था। इसके बाद भी सपा नेत्री ने काला झंडा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सपा नेत्री रीता यादव प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के करीब पहुंच गईं। चप्पे-चप्पे पर लगी फोर्स को भनक तक नहीं लगी। रीता यादव जब मंच के पास जा पहुंची और काला झंडा दिखाया तो वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उसके बाद महिला नेत्री को सुरक्षा बलों ने घेरे में ले लिया और सभा स्थल से दूर हटा दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा में 10 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, 2 कंपनी सीएपीएफ लगाई गई थी। 10 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 30 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 90 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक, 13 थानेदार, 1500 महिला और पुरुष पुलिस तैनात की गई थी।
इसके अलावा वायुसेना भी सुरक्षा में लगी थी। एसपीजी की टीम ने एयर स्ट्रिप और पीएम के जनसभा स्थल को अपने कब्जे में लिया हुआ था। मंच, एयर स्ट्रिप से लेकर चप्पे-चप्पे पर एसपीजी की टीम और अन्य फोर्स नजर रखे थी।
इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड, एंटी सबाटोज और एंटी माइंस डिटेक्टर टीमों को लगाया गया था।
बता दें कि 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा।एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है। ये एक्सप्रेस वे जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेस-वे पर 13 इंटरचेंज, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 271 अंडरपास और 525 पुलिया है। इस एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकियां भी शुरू की जाएंगी। एक्सप्रेस-वे पर किसी भी श्रेणी का विमान उतर सकता है। इसकी डिजाइन स्पीड 120 किमी. प्रतिघंटा है, लेकिन इसकी निर्धारित स्पीड 100 किमी. प्रतिघंटा है।
वहीं, एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी गुणवत्ता और इसके महत्व की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, "340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है।"
जनसभा को संबोधिक करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में जिस किसी को भी उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर, उत्तर प्रदेश के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह है वो आज सुल्तानपुर में आकर उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य देख सकता है। 3-4 साल पहले जहां सिर्फ जमीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है।











