तारीखों में बदलाव के बाद आई राजस्थान SI की भर्ती पर क्यों उठ रही अभी 'टाल देने' की मांग?
(राजस्थान एसआई भर्ती में उठ रहीं पोस्टपोन करने की मांग)
जनज्वार। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख जुलाई में बदल दी गई थी। जिसके बाद फिर से भर्ती निकली है। वहीं अब तमाम युवा इसे लेकर फिलहाल में टाल देने की मांग कर रहे हैं। बतां दें कि, यह भर्तिंया राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा की जानी हैं।
#PostPone_Raj_Si_Exam govt do not play with students future please take a step for students and rpsc take a decision as soon as possible .#NoMoreBJP#IndiaAgainstBJP#CongressKeVichaar #CongressKaSankalp
— Pradeep Mathur (@pradeepmathurUP) September 6, 2021
अभ्यर्थियों का कहना है कि, '13, 14 व 15 सितंबर को होने वाली एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर लगभग 90 प्रतिशत छात्र विरोध कर रहा है। क्योंकि इस परीक्षा के लिए पहले 10 मार्च 2021 तक आवेदन लिए गये। जिसके बाद RPSC की तरफ से एक शुद्धीपत्र जारी कर 23 जून 2021 तक आवेदन लिए गये। जिसके चलते व्यवस्था में दो श्रेणियां बन गईं। एक को 6 महिने से अधिक का समय दिया गया और दूसरे को 2 महीने का।
साथ ही पत्र में कहा गया है कि, इस परीक्षा का आयोजन 5 साल में एक बार होता है। इसकी उम्र 25 साल निर्धारित है। अगर यह परीक्षा हो जाती है तो अगली परीक्षा तक सभी अभ्यर्थी उम्र बढ़ने के चलते बाहर कर दिए जाएंगे। जबकी इसके पाठ्यक्रम के लिए ही न्यूनतम 6 माह की आवश्यकता होती है।
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन पहले 04 सितंबर 2021 को होना था। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। आरपीएससी ने अब एसआई रिक्रूटमेंट एग्जाम की नयी डेट जारी की है। आरपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यह भर्ती परीक्षा 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।
Please postpone rajasthan si exam ..we need more time to prepare @ashokgehlot51@RPSC1@GovindDotasra#PostPone_Raj_Si_Exam
— Mahaveer meena (@phandy1993) September 6, 2021
परीक्षा प्रतिदिन दो सत्रों में होनी बताई जा रही है। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। नोटिस आप आगे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य पुलिस (State Police) के लिए ये भर्तियां उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) के लिए की जा रही हैं। इस चयन प्रक्रिया के जरिये राज्य में एसआई के कुल 859 पद भरे जाने हैं। ग्रेड पे 4200 और पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार सैलरी व भत्ते दिये जाएंगे।
यह रहेगा एग्जाम पैटर्न
Please sir exam postponed karo EWS candidates give some time #PostPone_Raj_Si_Exam @ashokgehlot51 @GovindDotasra @RPSC1 @1stIndiaNews
— Sumer Singh (@SumerSi60817097) September 6, 2021
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर साक्षात्कार लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इस एग्जाम का सिलेबस आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।