Salman Khan News : लॉरेंस बिश्नोई ने क्यों रची सलमान खान की हत्या की साजिश? सिद्धू मुसेवाला की तरह ही करवाई एक्टर की रेकी
Salman Khan News : लॉरेंस बिश्नोई ने क्यों रची सलमान खान की हत्या की साजिश? सिद्धू मुसेवाला की तरह ही करवाई एक्टर की रेकी
Salman Khan News : सिद्धू मुसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने रविवार, 11 सितंबर को कहा यही कि गिरफ्तार आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मर्डर में फरार चल रहे छठे शूटर दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ बंगाल - नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था तीनों को मनसा कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
कपिल पंडित ने की थी मुंबई में सलमान की रेकी
इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद सिद्धू मुसवाला हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान को भेजी गई धमकियों के बीच लिंक का खुलासा हुआ है। डीजीपी पंजाब पुलिस ने कहा कि कपिल पंडित, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश का हिस्सा था। कपिल पंडित ने मुंबई में सलमान की रेकी (Salman Khan Recced) भी की थी।
सलमान खान को जून में मिली थी जान की धमकी
पंजाब पुलिस के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) गौरव यादव ने कहा कि इस मामले के अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के संबंध में हमें और सुराग मिल सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल जून में मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड बीच में कथित रूप से अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) को धमकी भरा पत्र मिला था। सलीम खान को बीच पर जो पत्र मिला था उसमें लिखा था कि 'तुम्हारा भी हाल मूसेवाला वाला कर देंगे'। इस लेटर में नीचे जीबी और एलबी भी लिखा था। इसी धमकी के कुछ दिन बाद सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा पत्र मिला, जो उनके कमरे के बाहर पाया गया था।
बिश्नोई गैंग की शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही अपने सहयोगियों को अभिनेता सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) के घर की रेकी करने और हत्या को अंजाम देने के लिए मुंबई भेजा था। वहीं सलमान खान को मारने के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए साजिश को नाकाम कर दिया था और बिश्नोई गैंग के शूटर संपत नेहरा (Sampat Nehra) को हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया था, जो फिलहाल जेल में बंद है।
क्यों रची गई सलमान खान की हत्या की साजिश?
यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी हो। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने साल 2018 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रची थी। इस सिलसिले में लॉरेंस से भी पूछताछ की गई थी जिसने खुलासा किया था कि वह साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान से नाराज है और सबक सिखाना चाहता था। बता दें कि 2018 में वापस, एक अदालत के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए लॉरेंस ने कहा था कि 'हम करेंगे तो पता चल ही जाएगा। सलमान खान को जोधपुर में ही मारेंगे, पता चल जाएगा इनको। अभी तो मैंने कुछ किया ही नहीं है, बिना मतलब के शामिल कर रहे हैं। कोई कारण नहीं)।'