Sanjay Raut ने पीठ पर खंजर का घाव लगे शख्स का स्कैच साझा कर बताई मन की बात, लिखा - 'उद्धव के साथ भी ऐसा ही हुआ'

Patra Chawl land scam case : ED ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया
Maharashtra : महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) द्वारा सीएम पद से बीती रात इस्तीफा देने के बाद महा विकास अघाड़ी ( MVA Government ) सरकार का पतन हो गया। उसके बाद शिवसेना ( Shiv Sena ) नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) कुछ भावुक हो गए। उन्होंने बागी विधायकों पर निशाना साधा है। इसके लिए उन्होंने इस बार एक स्केच का सहारा लिया। संजय राउत ने ट्विटर पर अपने ताजा पोस्ट में खंजर से घायल एक शख्स का स्केच साझा किया है। साथ ही लिखा है कि शिवसेना को अपनों ने ही खंजर घोंपा है।
एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों पर साधा निशाना
शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि जिसके पीठ पर स्क्रैच के निशान हैं। उसके साथ लिखा है 'नेमके हेच घडले', जिसका मतलब है कि यह सच में हुआ है। स्कैच के जरिए शिवसेना नेता ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उद्धव ठाकरे की पीठ पर धोखे से वार किया गया है। संजय राउत ने इस स्कैच के जरिए एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधा है।
उद्धव पर है सबको भरोसा, अब हम अपने दम पर सत्ता में आएंगे
गुरुवार को संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बुधवार को जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को भी उन पर भरोसा है। शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है। सत्ता शिवसेना ( Shiv Sena ) के लिए पैदा हुई है। बालासाहेब ठाकरे का यह हमेशा से मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।
नीतेश राणे ने रिटर्न गिफ्ट से दिया राउत को जवाब
संजय राउत ( Sanjay Raut ) के पोस्ट के जवाब में भाजपा विधायक नीतेश राणे ने भी एक स्कैच साझा किया है। नीतेश राणे ने ट्विटर पर एक स्कैच साझा करते हुए लिखा 'रिटर्न गिफ्ट'। उनके शेयर किए गए स्कैच में भाजपा नेता देवेंद्र फणनवीस की पीठ पर शिवसेना के तीर के जवाब में उद्धव ठाकरे पर शिंदे के तीर से जवाब दिया गया है।
बागी विधायक केसरकर बोले - उद्धव जी का आज भी सम्मान करते हैं
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी संग्राम के बीच गुरुवार दोपहर तीन बजे देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी से मिले। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में शिवसेना के दो गुट भले ही हों लेकिन शिवसेना एक ही है। दीपक केसरकर ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी उनके लिए सम्मान है।











