Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Singer KK Death News: नहीं रहे मशहूर गायक केके, कोलकाता में Live performance के बाद निधन, देखिये मौत से पहले का वीडियो

Janjwar Desk
1 Jun 2022 8:28 AM IST
Singer KK Death News: नहीं रहे मशहूर गायक केके, कोलकाता में Live performance के बाद निधन, देखिये मौत से पहले का वीडियो
x

Singer KK Death News: नहीं रहे मशहूर गायक केके, कोलकाता में Live performance के बाद निधन, देखिये मौत से पहले का वीडियो

Singer KK Death News: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड समेत राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों समेत केके के तमाम प्रशंसकों में शोक की लहर है।

Singer KK Death News: मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ का कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड समेत राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों समेत केके के तमाम प्रशंसकों में शोक की लहर है। केके के प्रशसंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारी संख्या में हैं। पीएम मोदी ने भी केके के निधन पर भी शोक जताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान 53 वर्षीय गायक केके की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद जैसे ही होटल लौटे तो नीचे गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

53 वर्षीय गायक केके कोलकाता के नजरूल मंच सभागार में संगीत कार्यक्रम करने गए थे। शो के बाद वह एक होटल में ठहरे थे। बताया जा रहा है कि होटल की सीढ़ियों पर से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएमआरआई अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि गायक को मृत लाया गया था।

केके मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुनाथ था। वे अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए भी जाने जाते थे। केके ने 1999 में अपना पहला एल्बम, पल जारी होने के बाद बॉलीवुड पर अपना फोकस बढ़ाया। तड़प तड़प के (हम दिल दे चुके सनम, 1999), दस बहाने (दस, 2005), और तूने मारी एंट्रियां (गुंडे, 2014) जैसे हिट गाने आते ही दिए।

केके को 'पल' और 'यारों' जैसे गानों के लिए जाना जाता है। केके के यह गाने 1990 के दशक के अंत में आए थे और यह किशोरों के बीच बड़ी हिट बन गया था। उस दौर में केके के गाने अक्सर स्कूल और कॉलेज की विदाई और किशोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सुना जाता था। उनकी 1999 की पहली एल्बम पाल को समीक्षकों द्वारा सराहा गया था। 2000 के दशक की शुरुआत से, उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में सिंगिंग में अपना करियर बनाया। केके बॉलीवुड में भी खूब सफल रहे। बॉलीवुड में लोकप्रिय गानों की सीरीज का रिकार्ड केके के नाम है। केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।

Next Story

विविध