Special Train Chhath Puja : सुविधा के नाम पर छठ पूजा यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे वसूलेगा 4 से 6 गुना अधिक किराया
Special Train Chhath Puja : रेलवे ने छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने के लिए कमर कस ली है। इन्हें स्पेशल सुविधा की ट्रेने कहकर प्रचारित किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग इन ट्रेनों के किराये में आरी अनियमितता की शिकायत भी करने लगे हैं। शिकायत के मुताबिक बताया जा रहा कि पहले जहां 13सौ रूपया किराया लगता था, वहां अब रेलवे इन ट्रेनों के जरियो यात्रियों से 4 से 6000 हजार रूपये वसूलने की तैयारी कर रहा है।
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देने के लिए छावनी रेलवे स्टेशन के सुविधा केंद्र पर सूची चस्पा की जाएगी। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग से यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्हें त्योहार स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीट मिल सके। इस संबंध में वाणिज्य विभाग ने योजना तैयार की है। इसके लिए बाकायदा अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
जहां ट्रेनों का किराया सिर्फ़ 1300₹ हुआ करता है वहां मोदी सरकार छठ जैसे पावन पर्व में ट्रेनों की कमी करके special ट्रेन के नाम पर 4000 से 6000 लूट रही है। pic.twitter.com/OhLtwnf41n
— Prashant Kumar (@prashant82856) September 30, 2022
ट्वीटर यूजर प्रशांत कुमार ने किराए में वृ्द्धि को लेकर स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जहां ट्रेनों का किराया सिर्फ़ 1300₹ हुआ करता है वहां मोदी सरकार छठ जैसे पावन पर्व में ट्रेनों की कमी करके special ट्रेन के नाम पर 4000 से 6000 लूट रही है।'
वहीं, सुविधा केंद्र पर बैठे कर्मचारी को भी विशेष हिदायत दी गई है कि वह काउंटर पर जानकारी लेने आए व्यक्तियों को स्नेह पूर्वक जवाब दें, अगर उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया या फिर उन्हें ट्रेन से संबंधित सही जानकारी न दी गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
अगर ऐसा है तो शर्मनाक है. लाखों लोग छठ में अपने घर जाते हैं उनकी मजबूरी का फ़ायदा उठा कर जेब काटना असंवेदशील है.
— Prashant Tandon (@PrashantTandy) September 30, 2022
इसके लिए स्टेशन अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्री सुविधा से संबंधित स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर का औचक निरीक्षण करें और अगर कहीं कोई कमी नजर आती है तो इसकी जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके।
आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
ट्रेन नं.01672 आनंद विहार टर्मिनल से द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन सोमवार और गुरुवार को 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक और 01671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस
ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
चंडीगढ़-गोरखपुर
ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन को 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और 01655 बनारस से ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन
ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और 04645 बरौनी जंक्शन से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
अमृतसर-पटना
ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर से 17,18,22, 23, 27 व 28 अक्टूबर, 1,2 और 7 नवंबर को और 04075 पटना से 20, 21, 25, 26, 30 व 31 अक्टूबर एवं 4,5 व 10 नवंबर से चलेगी।
नई दिल्ली-कटरा
ट्रेन नंबर 01633 नई दिल्ली से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक और 01634 कटरा से 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी।
दिल्ली जं.-कटड़ा-दिल्ली जं.
ट्रेन नंबर 04605 दिल्ली जं.-कटड़ा गतिशक्ति स्पेशल वातानुकूलित 30 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को और 04605 कटड़ा-दिल्ली जंक्शन 1 और 3 अक्टूबर को चलेगी।
सहरसा-अंबाला-सहरसा
ट्रेन नंबर 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को और 05522 अंबाला-सहरसा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को चलेगी।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, हरि मोहन ने बताया कि, 'यात्री सुविधाओं के तहत योजना बनाई गई है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्रियों को त्योहार स्पेशल ट्रेनों की भी जानकारी दें। वहीं आरक्षण केंद्र पर भी तैनात कर्मचारियों को यात्रियाें की यथा संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं ताकि वह कंफर्म टिकट हासिल कर सकें।'