Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Fire in Firecracker Shop : पटाखों की दुकान में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत, कई अन्य जख्मी

Janjwar Desk
26 Oct 2021 11:56 PM IST
Fire in Firecracker Shop : पटाखों की दुकान में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत, कई अन्य जख्मी
x

(तमिलनाडु में एक पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है) प्रतीकात्मक तस्वीर

Fire in Firecracker Shop : पटाखे की दुकान में आग लगने से यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई अन्य लोग झुलस गए हैं।

Fire in Firecracker Shop : पटाखा की दुकान (Firecracker Shop) में आग लगने के कारण एक भयानक हादसा हो गया है। घटना तमिलनाडु (Tamilnadu News) की है। यहां एक पटाखे की दुकान में आग लगने से यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई अन्य लोग झुलस गए हैं।

एजेंसी की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह आग राज्य के कल्लाकुरुची जिले (Kallakuruchi district) के शंकरापुरम शहर (Shankarapuram) स्थित एक दुकान में लगी। पटाखे की इस दुकान में लगी आग का एक वीडियो भी सामने आया है।

घटना के इस वीडियो में आसमान में धुएं का गुब्बार उठता नजर आ रहा है। वीडियो में पटाखों के फटने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

जिला के डीएम पीएम श्रीधर ने न्यूज एजेंसी 'ANI' से कहा, "फायर बिग्रेड के कर्मचारी इस आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। दुकान के सामने लगी एक मोटर साइकिल भी खड़ी थी जो इस आग के चपेट में आ गई। इस अगलगी में 5 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग झुलस गये हैं।"

बता दें कि प्रदेश में यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पटाखों की दुकान के अलावा, गोदाम और मैनुफैक्चरिंग यूनिटों में भी अगलगी की घटनाएं सामने आई हैं।

बीते सितंबर महीने में तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले (Viruddhnagar District ) के थयालीपट्टी में पटाखा बनाने वाली एक मैनुफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई थी। इसमें 10 लोगों की जान चली गई थी और करीब 7 लोग घायल हुए थे।

वहीं, इसी साल जून के महीने में इसी इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 2 लोगों की जान चली गई थी। पिछले साल सितंबर 2020 में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में 7 लोगों की झुलस कर मौत हो गई थी।

Next Story

विविध