Target Killing in Kashmir : टारगेट किलिंग पर उमा भारती के बिगड़े बोल, कहा - 'कश्मीर में फेरेंगे कंघी, बीन-बीन मारी जाएंगी जुएं'
Target Killing in Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से टारगेट किलिंग ( Target Killing ) के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। अब आतंकी ( Terrorist ) पहले की तरह केवल कश्मीरी पंडितों ( Kashmiri Pandits ) को नहीं बल्कि हिंदुओं ( Hindu ) की चुन-चुनकर हत्या कर रहे हैं। इस बार आतंकियों के निशाने पर हिंदू समुदाय के लोग हैं। इस बीच कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग की घटनाओं से नाराज भाजपा नेता उमा भारती ( Uma Bharti ) ने गुस्से में आकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब हम 'कश्मीर में फेरेंगे कंघी, बीन-बीन मारी जाएंगी जुएं।'
उमा भारती ( Uma Bharti के बयान से साफ है कि या तो केंद्र सरकार टारगेटेड किलिंग ( Target Killing in Kashmir ) को रोकने के लिए सार्थक कदम उठाए या फिर हिंदुओं को बचाने के लिए हमें ही कुछ करना होगा। ये बात सही है कि कश्मीर घाटी में आंतकी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, लेकिन उमा भारती ( Uma Bharti ) के बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता।
शाह ने की एनएसए और रॉ प्रमुख से मंत्रणा
दूसरी तरफ कश्मीर में टारगेट किलिंग ( Target Killing in Kashmir ) का एक के बाद एक मसला सामने आने और हिंदुओं के पलायन शुरू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की। इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख भी शामिल हुए। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन दिनों में टारगेट किलिंग का दूसरा मामला सामने आया है। गुरुवार को राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक की एक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
टारगेट किलिंग पाकिस्तान की गंदी साजिश
बता दें कि गुरुवार को इलाकाई देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसकर एक आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हत्यारा शाखा में घुसा और गोली चलाकर वहां से भाग गया। हमले में जख्मी हुए विजय कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। इन हमलों के बाद भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उसकी गंदी साजिश है।
कश्मीरी पंडितों ने दी पलायन की धमकी
इससे पहले कुलगाम के गोपालपोरा में जम्मू की एक दलित हिंदू शिक्षक रजनी बाला स्कूल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने बडगाम में मजिस्ट्रट कार्यालय में एक कस्मीरी पंडित राहुल भट की भी हत्या हुई थी। इन घटनाओं का कश्मीरी पंडित लगातार विरोध कर रहे हैं। कश्मीरी पंडितों की मांग है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाए। फिलहाल, प्रधानमंत्री के पुनर्वास पैकेज के तहत घाटी में कार्यरत लगभग 4,000 कश्मीरी पंडितों ने बड़े पैमाने पर पलायन की धमकी दी है। कश्मीरी पंडितों व हिंदुओं का कहना है कि वे अब यहां सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)