ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा #थूकता_है_भारत, अर्णब के चैनल रिपब्लिक के TRP चोरी के खुलासे से गुस्साई जनता
जनज्वार। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को यह खुलासा किया कि अर्णब गोस्वामी का टीची चैनल रिपब्लिक भारत फर्जी ढंग से टीआरपी बढाने के लिए पैसे देता है। चैनल ऐसा इसलिए करता है ताकि उसके दर्शकों की संख्या अधिक दिखे और वह विज्ञापनदाताओं से अधिक कीमत पर विज्ञापन हासिल कर सके। गुरुवार शाम के इस खुलासे के बाद ट्विटर पर अर्णब गोस्वामी व उनके चैनल के खिलाफ ट्विटर पर तरह-तरह के हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं लोग टीआरपी स्कैम पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
गुरुवार की शाम से ही ट्विटर पर दो हैशटैग प्रमुखता से ट्रेंड कर रहे हैं। एक #थूकता_है_भारत और दूसरा #रिपब्लिक_अर्नब_टीआरपी_चोर। मुंबई पुलिस ने कहा कि जिन घरों में टीआरपी मशीन लगे हुए है, उन्हें रिपब्लिक भारत हर महीने 400 से 500 रुपये देकर अपनी टीआरपी बढाता है। इस घटना के बाद अर्णब और उनके चैनल के तरह-तरह के मीम भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
अंकित ट्राइबल नामक एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया : रिपब्लिक भारत टीआरपी रेटिंग में नंबर वन चैनल है, एनडीटीवी की टीआरपी जीरो है, लेकिन यू ट्यूब पर पूरा आंकड़ा उलटा हो जाता है।
Many people are comparing this screenshot of 9.17 pm 🤣
— YashodhaRashi (@YashodhaRashi) October 9, 2020
Hindi v/s english not
English vs english. #थूकता_है_भारत on this type of screenshots. #ArnabGoswami pic.twitter.com/H1pRRW8vJU
अजय यादव ने इस संबंध में एक मीम शेयर कर लिखा है कि जनता भी अब थूकता है भारत को लाइक कर रही है। मालूम हो कि पूछता है भारत अर्णब गोस्वामी के एक टीवी शो का नाम है, जिसका रिपब्लिक भारत पर प्रसारण होता है।
I strongly condemn this theft work done by Republic Bharat Chennel and want to ask Arnab why you have been misleading the people of the country.#रिपब्लिक_अर्नब_टीआरपी_चोर#थूकता_है_भारत pic.twitter.com/OjK6s5j0hk
— Rony Mondal (@RonyMon31958913) October 9, 2020
अक्षय कुमार नामक एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया : हम सब जातने हैं कि आप टीआरपी चोर हो, आपकी टीम ध्यान खींचने के लिए फेक टीआरपी खरीदती है। आप एंकल नहीं एक पाॅलिटिकल एजेंट हो, आपको अवश्य इस्तीफा देना चाहिए।
एक व्यक्ति ने लिखा कि रिपब्लिक भारत सारी सीमाओं को लांघ गया और मीडिया डेकोरम को नष्ट कर दिया।