Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Tv News : न्यूज चैनलों में अलग-अलग रेट दिखाने पर गुस्से में और भी लाल हुआ टमाटर, इस IPS ने ऐसे ली चुटकी!

Janjwar Desk
27 Nov 2021 5:01 AM GMT
tv news
x

(टीवी चैनलों पर अलग-अलग दाम देख टमाटर भी हैरान)

एनडीटीवी ने टमाटर के दाम बताए 120 रूपये किलो। आज तक पर वही दाम 100 रूपये किलो हैं। न्यूज 18 ने कहा 80 रूपया किलो तो राष्ट्रवादी चैनल जी न्यूज बता रहा टमाटर 70 रूपया किलो है...

Tv News : देश की टीवी मीडिया ने गजब झोल पैदा कर रखा है। टीवी वाले कभी सरकार की तरफदारी में जनता को गुमराह करते दिखते हैं तो अब इनके दिखाये जा रहे अलग-अलग दामों से सब्जियां भी गुमराह हो गई हैं। जितने ट्वी चैनल उतने दाम, अब सच किसका माना जाए।

टमाटर की महंगाई ने टमाटर को इतराने पर मजबूर जरूर किया लेकिन देश की मीडिया ने अब टमाटर को बुरी तरह कंफ्यूज कर दिया है। अब देखिए, एनडीटीवी ने टमाटर के दाम बताए 120 रूपये किलो। आजतक पर वही दाम 100 रूपये किलो हैं। न्यूज 18 ने कहा 80 रूपया किलो तो राष्ट्रवादी चैनल जी न्यूज बता रहा टमाटर 70 रूपया किलो है।

पूर्व आईपीएस रूपिन शर्मा ने इन दामों को ट्वीट करते हुए मजे की चुटकी ली है। उन्होने कहा कि, 'भारत में न्यूज चैनलों पर टमाटर का रेट, NDTV -120, AAJ TAK -100, NEWS 18 - 80, Zee news - 70 रू. कभी -कभी मन करता है कि Zee news से टमाटर खरीद कर..NDTV को बेंच कर मुनाफा कमा लूं??'

सरकार की गोदी में बैठकर गोदी मीडिया का तमगा पा चुकी देश की टीवी इंडस्ट्री ने चाटुकारिता के सभी मापदंड़ों को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया है। अब इन तमाम खुद के बनाए रिकार्डों को तोड़ देने की बारी है, देश को इनसे उसी तरह की उम्मीद रखनी चाहिए जैसी अब तर रखी गई है।

आपको बता दें कि रिकार्डतोड़ महंगाई से आमजन का हाल पहले ही खराब था, जिसके बाद अब सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आम इंसान की थाली से टमाटर पूरी तरह से गायब हो चुका है। टमाटर इस वक्त शतक पार गया है।

Next Story

विविध