Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

महाभारत के अर्जुन ने की जया बच्चन पर भद्दी टिप्पणी, कहा- अमिताभ बच्चन की 'नटगुल्ली' पत्नी ने तो...

Janjwar Desk
22 Dec 2021 10:56 PM IST
महाभारत के अर्जुन ने की जया बच्चन पर भद्दी टिप्पणी, कहा- अमिताभ बच्चन की नटगुल्ली पत्नी ने तो...
x
अर्जुन ने कहा अभिनेत्री जया बच्चन के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी 'नटगुल्ली' पत्नी ने उस इज्जत का...

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन (Jaya Bacchan) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। संसद में दिए अपने बयान के बाद के ही वह लगातार चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में संसद में भाषण देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर जमकर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा के सांसदों को श्राप तक दे दिया कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं।

इसके अलावा बीते दिन सांसद ने कहा कि भाजपा विपक्ष पर लगातार हमला इसलिए कर रही है क्योंकि वह आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों से डरी हुई है। बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए अभिनेत्री ने यह भी कहा कि 'किसी दिन लाल टोपी ही उन्हें कोर्ट में घसीटेगी।'

वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए मशहूर टीवी धारावाहिक महाभारत (Mahabharat) में अर्जुन (Arjun) का किरदार निभाने वाले जाने- माने अभिनेता फिरोज खान उर्फ अर्जुन ने अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के खिलाफ ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया जिससे कि अब वह विवादों में घिर गये हैं।

दरअसल, अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए अभिनेत्री जया बच्चन के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी 'नटगुल्ली' पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया।'

अमिताभ पर ट्वीट

फिरोज खान ने मंगलवार रात को अपने अकाउंट से यह ट्वीट किया। उन्होंने सांसद के तौर पर जया बच्चन के संसद में भाषण को लेकर यह ट्वीट किया। दरअसल, सोमवार को संसद में भाषण देते हुए जया बच्चन केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर बरसीं थी। जया की यह प्रतिक्रिया तब आई जब सोमवार को ही उनकी बहू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से पनामा पेपर्स के मामले में ईडी ने पूछताछ की थी।

कौन हैं फिरोज खान?

फिरोज खान की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मंजिल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी सीरियल महाभारत से। इस शो में फिरोज अर्जुन की भूमिका निभाते नजर आए थे। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म 'कयामत से कयामत तक', 'खतरों के खिलाड़ी', 'जिगर', 'तिरंगा', 'करण अर्जुन', 'साजन चले ससुराल', 'राजा की आएगी बारात', 'मेंहदी', 'जोड़ी नंबर 1' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' में भी नजर आ चुके हैं।

Next Story

विविध