- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kanpur News: फुटपाथ पर...
Kanpur News: फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति का मोबाईल चुराते CCTV में कैद हुआ पुलिसवाला, एसपी ने किया दो को निलंबित

Kanpur News: फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति का मोबाईल चुराते CCTV में कैद हुआ पुलिसवाला, एसपी ने किया दो को निलंबित
Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे कानपुर में सो रहे एक आदमी का मोबाइल फोन चोरी करते देखा जा रहा है। घटना 8 अक्टूबर शनिवार की बताई जा रही है, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो गया है। इसके बाद कांस्टेबल पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
ट्विटर पर वायरल हुआ ये सीसीटीवी फुटेज कानपुर के महाराजपुर (Maharajpur) क्षेत्र के छतमारा चौराहे का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात में गश्त के दौरान सिपाही ने सड़क के पास सो रहे एक आदमी का मोबाइल चोरी कर लिया। इस पूरी घटना ने यूपी पुलिस की बहुत किरकिरी कर दी है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रात को ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल टहलते हुए आता दिखाई देता है और तभी उसकी नज़र बरामदे में सो रहे एक अनजान शख्स पर पड़ती है। ये कांस्टेबल धीरे से उसके पास जाता है और उसका मोबाइल चोरी करके वहां से चलता बनता है। कांस्टेबल की पहचान प्रगेश सिंह के रूप में हुई है।
ये लिया गया एक्शन
ऑनलाइन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने मामले की जांच की, जिसके बाद इस कांस्टेबल की पहचान महाराजपुर थाने में तैनात प्रगेश सिंह के रूप में हुई। एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वीडियो में सिपाही के साथ होमगार्ड का जवान भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहा है। यूपी पुलिस अधिकारियों (UP Police) ने बताया कि उसके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल चोरी करने के आरोप में पीड़ित नितिन सिंह ने महाराजपुर थाने में आरोपित सिपाही प्रगेश सिंह व होमगार्ड लायक सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। खभर लिखे जाने तक दोनों आरोपित खाकीधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी आउटर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले का संज्ञान लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच कराई तो आरोपित सिपाही प्रगेश सिंह चोरी करने का दोषी पाया गया। एसपी आउटर ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।











