Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Aligarh News : मजबूरी के सामने हारी बिन ब्याही मां की ममता, बेटे को जन्म देने के बाद क्यों किया अपनाने से इनकार?

Janjwar Desk
6 Sept 2022 2:28 PM IST
Aligarh News : मजबूरी के सामने हारी बिन ब्याही मां की ममता, बेटे को जन्म देने के बाद अपनाने से किया इनकार
x

Aligarh News : मजबूरी के सामने हारी बिन ब्याही मां की ममता, बेटे को जन्म देने के बाद अपनाने से किया इनकार

Aligarh News : मानव समाज के इतिहास में मां की ममता से बड़ा उदाहरण कुछ नहीं है लेकिन जिंदगी जब इंसान की परीक्षा लेती है तो वो भी दम तोड़ देती है।

Aligarh News : मानव समाज के इतिहास में मां की ममता ( Maa ki mamta ) से बड़ा उदाहरण कुछ नहीं है लेकिन जिंदगी जब इंसान की परीक्षा लेती है तो वो भी दम तोड़ देती है। निष्ठुरतारूपी नियति के सामने उसकी भी नहीं चलती। जिस जिगर के टुकड़े को जन्म देती है, उसे होश में आते ही छोड़ने को विवश हो जाती है। ममता की मौत का एक ऐसा ही मामला ऐतिहासिक अलीगढ़ ( Aligarh ) से सामने आई है। एक बिन ब्याही मां ( Single mother ) ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे अपनाने इनकार कर दिया।

आज की भाषा में अभागी बिन ब्याही मां ( Single mother ) की मजबूरी को आप इसी समझ सकते हैं कि वो प्रसव पीड़ा के दौरान जैसे-तैसे अकेली Delhi से गोरखधाम के लिए रवाना होती है। अलीगढ़ पहुंचते-पहुंचे वो प्रसव पीड़ा तड़त उठती है। विषम परिस्थिति में उसे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर जिला अस्पताल के रवाना हुई। बेसुध अवस्था में सिंगल मां ने बच्चे को जन्म दे दिया। अस्पताल में होश में आने के बाद उनसे बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया।

नियति के दुष्चक्र में मैं ऐसी फंसी की अकेली पड़ गई। सबने साथ छोड़ दिया। अंत में मैं जिस गोरखधाम में पैदा हुई वहीं के लिए जैसे-तैसे ट्रेन में चढ़कर रवाना हो गई। ट्रेन में प्रसव का दर्द जारी रहा, उसके बाद किसने मुझे कहां, उतारा, कहा बेटा पैदा हुआ इस सबका पता मुझे अलीगढ़ जिला अस्पताल में होश में आने के बाद हुआ।




जिगर के टुकड़े को अपनाने से क्यों किया इनकार

मेरी जिंदगी की सच्चाई यह है कि मेरे पास जॉब नहीं है, घर नहीं हैं, मैं, कहां रहूंगा, मुझे ये भी पता नहीं है, ऐसे में इसे क्या खिलाउंगी, कैसे पालूंगी, इसलिए मैं इसे दूध भी नहीं पिलाउंगी। न ही अपनाउंगी।

युवती के पिता को पता था कि वो प्रेग्नेंट है

सिंगल मदर के पिता का नाम बसंत कुमार है। बच्चे को तकलीफ होगी। वही सीएमएस ने बताया कि लेडी को बेटा हुआ है और अब उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा जा रहा है। फिलहाल, बच्चा और मां दोनों स्वस्थ है। युवती का कहना है अभी उसकी शादी नहीं हुई है। वह इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती। वहीं, अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि मां ने बच्चे को पालने से इंकार कर दिया है और बच्चा चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा जा रहा है। युवती ने बताया कि उसके पिता को पता था कि वह प्रेग्नेंट है। वह बच्चे के पैदा होने के बारे में घर में किसी को नहीं बताएगी। वह यहां से गोरखधाम जाएगी और वहीं जाकर रहेगी।

Next Story

विविध