- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh में जमीन...
Azamgarh में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने दलित महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
आजमगढ़ में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने दलित महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Azamgarh : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के आजमगढ़ ( Azamgarh News ) जिले में जमीन विवाद ( Land Dispute ) को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दबंगों ने खूनी संघर्ष के दौरान एक दलित महिला ( Dalit women Killed) को पीट-पीटकर मार मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल इस घटना में 7 लोगों के घायल होने की सूचना है। लोकल थाना पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ताजा अपडेट के मुताबिक आजमगढ़ ( Azamgarh News ) जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र स्थित छीही गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को खूनी संघर्ष छिड़ गया। इस संघर्ष में एक दलित महिला को पीट-पीटकर दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया। खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
चार हत्यारोपी गिरफ्तार
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव पहुंची और दलित महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
लंबे अरसे से था दो गुटों में बीच जमीनी विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छीही गांव के निवासी रविंद्र प्रसाद और केदार नाम के शख्स के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। रविंद्र प्रसाद ने अपने खेत में नया मकान बनाने के लिए पिलर खड़ा कर दिया था। बुधवार की सुबह रविंद्र प्रसाद को पता चला कि केदार और उसके साथी फौजदार, संतराज, जैतिल आदि लोग उसके खेत में खड़े पिलर को गिरा रहे हैं। रविंद्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर पिलर गिरा रहे विरोधियों को रोकने की।
इससे नाराज दबंगों ने रविंद्र प्रसाद पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव के लिए घर की महिलाए भी पहुंची तो हमलावरों ने लाठी-डंडे, सरिया और भाले से उन पर हमला बोल दिया। इसी दौरान हमलावरों ने रीना भारती नाम महिला की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं रविंद्र प्रसाद, मेनी देवी, सिद्धार्थ, बालकिशुन, राधेश्याम, राजेंद्र, हरेंद्र के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात
छीही गांव के लोगों से खूनी संघर्ष की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। थाना पुलिस ने गांव में ऐहतियात के तौर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Azamgarh News : सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी देते हुए डीजीपी और डीआईजी आजमगढ़ रेंज को टैग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)