- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Rampur Road Accident:...
Rampur Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर, चालक समेत 5 की मौत, 22 घायल
Rampur Road Accident: शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बस और ट्रक की आमने-सामने की हुए जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं। घायल यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा थाना सिविल लाइंस इलाके में हाइवे बाईपास के पास उस समय हुआ जब एक ट्रक और प्राइवेट बस की आमने सामने की की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी हुई यह बस शाहजहांपुर से चलकर दिल्ली जा रही थी। बस में सभी लोग सो रहे थे कि इसी दौरान बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के समय बस पूरी भरी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भयंकर हादसा हुआ।
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संसार सिंह ने रविवार को बताया कि ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में शमीमुल हक निवासी शाहजहांपुर, नसीम खान निवासी सहारनपुर, अब्दुल वाहिद, साक्षी निवासी शाहजहांपुर शामिल हैं।
जबकि एक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे पर कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया है।