Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें योगी सरकार और शराब माफिया की मिलीभगत का नतीजा, माले ने जड़ा आरोप

Janjwar Desk
22 Feb 2022 11:18 AM IST
Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें योगी सरकार और शराब माफिया की मिलीभगत का नतीजा, माले ने जड़ा आरोप
x

Azamgarh News: आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें योगी सरकार और शराब माफिया की मिलीभगत का नतीजा, माले ने जड़ा आरोप

Azamgarh News: भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि आजमगढ़ में सोमवार 21 फरवरी को जहरीली शराब से हुई मौतें सरकार और शराब माफिया की मिलीभगत का नतीजा है।

Azamgarh News: भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा है कि आजमगढ़ में सोमवार 21 फरवरी को जहरीली शराब से हुई मौतें सरकार और शराब माफिया की मिलीभगत का नतीजा है। पार्टी ने चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में अधिकांश जिलों में चुनाव होने हैं और जहरीली शराब पर कड़ाई से रोक नहीं लगाई गई, तो चुनाव के दौरान कई और 'शराब कांड' घटित हो सकते हैं।


भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि जहरीली शराब से मौतों के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की 'शुचिता' और 'भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस' सिर्फ दिखावा था, जो इस कांड से एक बार पुनः साबित हुआ है। आजमगढ़ से पहले भी प्रदेश में अयोध्या आदि कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें हुईं, लेकिन योगी का प्रशासन कार्रवाई का ढोंग करता रहा। यदि वास्तव में शराब माफिया की नकेल कसी गई होती, तो आजमगढ़ के कई परिवार उजड़ने से बच गए होते।

माले नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार से जितनी जल्दी छुटकारा मिल जाये, जनहित में उतना ही अच्छा है। उन्होंने आजमगढ़ में जहरीली शराब से मौतों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा, मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रु0 मुआवजा, एक-एक सदस्य को नौकरी और घायलों को समुचित व मुफ्त उपचार देने की मांग की।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story