Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Dehradun News: तेज रफ्तार कंटेनर ने एसडीएम की गाड़ी को रौंदा, ड्राइवर की मौत, महिला एसडीएम की हालत नाजुक

Janjwar Desk
26 April 2022 3:20 PM IST
Dehradun News: तेज रफ्तार कंटेनर ने एसडीएम की गाड़ी को रौंदा, ड्राइवर की मौत, महिला एसडीएम की हालत नाजुक
x

Dehradun News: तेज रफ्तार कंटेनर ने एसडीएम की गाड़ी को रौंदा, ड्राइवर की मौत, महिला एसडीएम की हालत नाजुक

Dehradun News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर एसडीएम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला एसडीएम के चालक की मौत हो गई है। जबकि एसडीएम गंभीर रूप से घायल हैं।

Dehradun News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर एसडीएम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला एसडीएम के चालक की मौत हो गई है। जबकि एसडीएम गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए देहरादून ले जाए जाने के लिए ग्रीन गलियारा तैयार किया जा रहा है।

हादसा मंगलवार की दोपहर तब हुआ जब लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे एक ट्रक (कंटेनर) ने लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया की सरकारी गाड़ी को उस समय जोरदार टक्कर मार दी जब वह अपने ड्राइवर के साथ इस सड़क से गुजर रही थीं। हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी गाड़ी के चालक पीआरडी जवान गोविंदराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उप जिलाधिकारी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद उपजिलाधिकारी को तत्काल ही रुड़की के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम विनय शंकर पांडे, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायल अधिकारी की स्थिति बेहद नाजुक होने के कारण रुड़की से लेकर देहरादून तक ग्रीन कारिडोर बनाकर एसडीएम संगीता कनौजिया को देहरादून के किसी अस्पताल में जल्द से जल्द ले जाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है।

दूसरी तरफ एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि इस सड़क पर अक्‍सर भारी वाहन अनियंत्रित होकर तेज गति से चलते हैं। लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन इन पर अब तक कभी भी रोक नहीं लगी। खनन वाहन भी दिन-रात अनियंत्रित गति से इस सड़क पर चलते रहते हैं, जिनसे आए दिन यहां हादसे होते हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध