Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Gorakhpur News: योगी के गोरखपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या, लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम

Janjwar Desk
10 Feb 2022 4:32 PM IST
Gorakhpur News: योगी के गोरखपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या, लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम
x

Gorakhpur News: योगी के गोरखपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या, लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (gorakhpur) के झंगहा के मोतीराम अड्डा के बंजारी टोला में बुधवार रात करीब 35 वर्षीय एक युवक को मनबढ़ों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. गुरुवार की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई.

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर (gorakhpur) के झंगहा के मोतीराम अड्डा के बंजारी टोला में बुधवार रात करीब 35 वर्षीय एक युवक को मनबढ़ों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. गुरुवार की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई. स्वजन ने नौ बजे से एक घंटे तक गोरखपुर-देवरिया मार्ग (Gorakhpur-Deoria road) पर शव रखकर जाम रखा. वह हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. स्वजन के आरोप पर पुलिस ने गांव के ही युवक को हिरासत में ले लिया. इस पर जाम समाप्त हुआ. घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा गांव निवासी 35 वर्षीय मनोज निषाद बुधवार रात घायलावस्था में गांव के ही कोलाहल निषाद के घर के पीछे निर्वस्त्र अचेत पड़े थे. उनके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे. स्वजनों के अनुसार उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. जानकारी होने पर स्वजन उन्हें घर ले गये. सुबह मनोज की मौत हो गई। स्वजन ने गांव के ही दो लोगों को हत्या करने की बात चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे. हत्या में शामिल एक व्यक्ति अचानक गांव में ही देखकर स्वजन ने गोरखपुर देवरिया मार्ग पर दौड़ा लिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया.

मृतक मनोज मूल रूप से चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रामनगर का निवासी है. उसकी शादी झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा गांव के राम दयाल निषाद की पुत्री नीता से हुई थी. वह अपने ससुराल में ही रह कर मजदूरी करते थे. उनकी 13 वर्षीय एक पुत्री खूशबू और 8 वर्षीय मनीष एक पुत्र है. घटना की जानकारी होते ही एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, झंगहा, खोराबार, चौरी चौरा पुलिस, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय मौके पर पहुंच गए.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध