Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

Hardoi News: योगी की पुलिस की खुल गई पोल, रेप पीडिता ने लिखा, पुलिस गंदी है फिर दे दी जान

Janjwar Desk
20 July 2022 11:00 AM IST
Hardoi News: योगी की पुलिस की खुल गई पोल, रेप पीडिता ने लिखा, पुलिस गंदी है फिर दे दी जान
x
Hardoi News: हरदोई जिले में एक गांव की रेप पीडिता ने वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत होकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली । घर की तलासी के दौरान पीडिता के डायरी में सोसाइड नोट मिला जो पुलिस को हैरान कर देने वाला है। मृतका ने पुलिस को गंदा बताकर कुछ काम नहीं करने के आरोप लगाये है।

Hardoi News: हरदोई जिले में एक गांव की रेप पीडिता ने वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत होकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली । घर की तलासी के दौरान पीडिता के डायरी में सोसाइड नोट मिला जो पुलिस को हैरान कर देने वाला है। मृतका ने पुलिस को गंदा बताकर कुछ काम नहीं करने के आरोप लगाये है।

हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का शव 19 जुलाई मंगलवार को सुबह कमरे में पंखे में रस्सी के फंदे से लटका मिला था। घटना की रात मृतका का भाई अपने पिता की दवा लेने के लिए लखनऊ गया था। घर पर बहन और उसकी पत्नी थी। सुबह पत्नी ने कमरे में नंदन का शव लटका देखा कोहराम मच गया घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन आये पुलिस को घटना की सूचना दी।

युवती किन वजहों से मौत को गले लगाया

कमरे में सुसाइड नोट मिला जिसमे लिखा पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती। गांव के ही अरविंद ने मेरे साथ बलात्कार किया,फिर उसने हमें हर रोज धमकी दी, कि अगर तुमने किसी से कुछ बताया तो तेरी फोटो सबको दिखा दूंगा,उसने मेरी वीडियो भी बनाई और मुझे धमकाता रहा,मेरी चाची को बांका मार चुका उसकी फोटो भी मेरे पास भेजी थी।

दूसरे युवक से प्यार करने की थी नाराजगी

युवती ने सोसाइड नोट में यह भी लिखा मैं आलोक से बहुत प्यार करती थी इसकी जलन अरविंद को थी। उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रखा, मैं अगर घर में बताती मेरे भाई मार डालेंगे इसलिए आत्महत्या अपनी मरजी से करने जा रही हूं। पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती है। अगर इसमें कुछ न किया तो कानून नहीं है। मुझे माफ कर देना सब लोग.. अलविदा जिंदगी।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया मामले की जांच जारी है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवती कई सवाल छोड़ गई

आरोपी अरविंद की धमकी से परेशान होकर युवती ने जान दे दी। ग्रामीण बताते युवती का दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात आरोपी को नागवार लगी। आरोपी ने एक माह पहले मृतका की चाची को मारा पीटा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की थी।

एसपी ने जांच की बात कही

पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्बिवेदी ने बताया युवती के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। घर पर सुसाइड नोट मिला है, उसमें पुलिस के लिए जो शिकायतें लिखी हैं। उनकी जांच कराई जाएगी, यदि पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story