Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

करवा चौथ पर हिंदू महासभा की चेतावनी, मुसलमान हिंदू बहनों को न लगाएं मेंहदी

Janjwar Desk
13 Oct 2022 2:54 PM IST
करवा चौथ पर हिंदू महासभा की मुसलमान को चेतावनी, कहा - हिंदू बहनों को न लगाएं मेंहदी
x

करवा चौथ पर हिंदू महासभा की मुसलमान को चेतावनी, कहा - हिंदू बहनों को न लगाएं मेंहदी

Karva Chauth News : हिंदू महासभा ( Hindu Mahasabha ) ने मुसलमानों ( Muslims ) को दी चेतावनी में कहा कि करवाचौथ पर मुस्लिम हिंदू बहनों को मेहंदी न लगाएं।

Muzaffarnagar : नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रमों में मुसलमानों ( Muslims ) की एंट्री पर बैन लगाने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने करवाचौथ ( Karva Chauth ) को लेकर या बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इस मामले में हिंदू महासभा ( Hindu Mahasabha ) ने मुसलमानों के नाम चेतावनी जारी की है। हिंदू महासभा ने मुसलमानों को दी चेतावनी में कहा कि करवाचौथ पर मुस्लिम हिंदू बहनों को मेहंदी ( Mehandi ) न लगाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा भी महासभा ने की है।

करवा चौथ ( Karva Chauth ) के अवसर पर मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ( Hindu mahasabha ) ने चेतावनी दी है कि कोई भी मुसलमान हिंदू बहनों को मेहंदी न लगाएं। चेतावनी का उल्लंघन करने वालों को हिंदू महासभा सबक सिखाने का काम करेगी।

मेहंदी लगाने वालों का आधार कार्ड किया चेक

हिंदू महासभा ( Hindu mahasabha ) के नेताओं ने कहा कि जिहादी हिंदू बहनों को मेहंदी लगाते वक्त बहला-फुसला लेते हैं। उनके दिमाग में लव जिहाद ( Love Jihad ) होता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बाजारों में मेहंदी लगाने वालों का आधार कार्ड भी चेक किया। महासभा के कार्यकर्ता यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने सभी महिलाओं से भी मुस्लिम युवक से मेहंदी न लगवाने की अपील की।




अखिल भारतीय हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में मेहंदी लगाने वाली दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान लोकेश सैनी ने कहा कि करवा चौथ ( Karva Chauth ) के पर्व पर हिंदू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कोई भी मुसलमान हिंदू बहन बेटियों को मेहंदी नहीं लगाएगा। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ महासभा के लोग अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

Karva Chauth News : हिंदू महासभा ( Hindu mahasabha ) की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद हिंदू बहन-बेटियां भी सतर्क हो गई थीं, जिस कारण उन्होंने भी मुसलमानों से मेहंदी लगवाने से परहेज किया। लोकेश सैनी ने कहा कि हिजाब में कुछ मुस्लिम बहन बेटियां मेहंदी लगाते हुए दिखाई दी। जिनका हाल-चाल हमारे द्वारा पूछा गया। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत फोन करने की बात कही गई।

Next Story

विविध