- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kanpur Violence:...
Kanpur Violence: अखिलेश यादव ने कानपुर हिंसा के लिए Nupur Sharma को बताया दोषी, कांग्रेस ने भी बोला हमला

Kanpur Violence Update : जुमे की नमाज के बाद सीधे अपने घर जाएं मुसलमान, मुस्लिम संगठनों ने की अपील
Kanpur Violence: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद कई इलाकों में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने हिंसा के लिए भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को दोषी ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. अखिलेश ने कानपुर में हुई अशांति के लिए पुलिस और इंटेलिजेंस पर भी सवाल उठाए. अखिलेश ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के जिले में रहते हुए हिंसा होने को खुफिया तंत्र की विफलता बताया.
महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और ख़ुफ़िया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2022
हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से, कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ़्तार किया जाए. अखिलेश ने कहा कि हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है.
सपा के आधिकारिक हैंडल से भी इसे लेकर ट्वीट किया गया. उसमें लिखा गया है कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में माहौल बिगड़ा है. भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए. सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील है. यह हिंसा पीएम, सीएम की सुरक्षा में तैनात रही कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस और इंटेलिजेंस की बड़ी नाकामी है.
भाजपा ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं, अब वे रंग दिखा रहे हैं। कितनी गंभीर बात है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क गई
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 3, 2022
यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है। आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाएं रखें pic.twitter.com/Hsd6UNcqLC
वहीं, कांग्रेस ने भी सत्तारूढ भाजपा पर हमला बोला है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा ने भीड़तंत्र के रूप में जो भस्मासुर पाले हैं, अब वे रंग दिखा रहे हैं. कितनी गंभीर बात है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सभी कानपुर में हैं, उसके बाद भी वहां हिंसा भड़क गई यूपी में कानून का राज खत्म हो चुका है. आम जनता से अपील है कि कृपया शांति बनाएं रखें.










