Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lakhimpur Kheri News: खेत में गए युवक को बाघ ने मार डाला, अधखाया शव मिलने से दहशत

Janjwar Desk
13 Aug 2022 9:30 PM IST
Lakhimpur Kheri News: खेत में गए युवक को बाघ ने मार डाला, अधखाया शव मिलने से दहशत
x

Lakhimpur Kheri News: खेत में गए युवक को बाघ ने मार डाला, अधखाया शव मिलने से दहशत

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर में फिर बाघ की दहशत देखने को मिली। शुक्रवार शाम को खेतों की ओर गया युवक अचानक लापता हो गया था। जिसका अधखाया शव सुबह खेत में पडा मिला।

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर में फिर बाघ की दहशत देखने को मिली। शुक्रवार शाम को खेतों की ओर गया युवक अचानक लापता हो गया था। जिसका अधखाया शव सुबह खेत में पडा मिला। बाघ के नए इलाके की ओर बढ़ कर हमला किये जाने से लोग दहशत में हैं।

मामला लखीमपुर के दक्षिण खीरी के गोला वन रेंज का है। संभावना है कि बाघ लखीमपुर के जंगलों से खेतों की तरफ आ गया है। पांच साल बाद इस तरह की घटना देखने को मिली है। शनिवार सुबह लखीमपुर के दक्षिण खीरी के अम्बारा जंगल के किनारे बॉर्डर पर युवक का अधखाया शव मिला। युवक के अधखाये शव को देखकर गांव वाले सहम गए।

बताया जाता युवक शुक्रवार शाम को खेतों की तरफ गया था और अचानक लापता हो गया था। उसी दिन युवक की खोज की गई कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका अधखाया शव बरामद किया गया। जानकारी होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्रवासी दहशत में है।

वहीं बन विभाग का कहना है कि इस इलाके में पांच साल बाद बाघ के हमले की घटना हुई है। बाघ जंगल से शिकार को निकला है। कहाकि गांव वालों को खेतों में जाने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई है।

लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर में फिर बाघ की दहशत देखने को मिली। शुक्रवार शाम को खेतों की ओर गया युवक अचानक लापता हो गया था। जिसका अधखाया शव सुबह खेत में पडा मिला। बाघ के नए इलाके की ओर बढ़ कर हमला किये जाने से लोग दहशत में हैं।

मामला लखीमपुर के दक्षिण खीरी के गोला वन रेंज का है। संभावना है कि बाघ लखीमपुर के जंगलों से खेतों की तरफ आ गया है। पांच साल बाद इस तरह की घटना देखने को मिली है। शनिवार सुबह लखीमपुर के दक्षिण खीरी के अम्बारा जंगल के किनारे बॉर्डर पर युवक का अधखाया शव मिला। युवक के अधखाये शव को देखकर गांव वाले सहम गए।

बताया जाता युवक शुक्रवार शाम को खेतों की तरफ गया था और अचानक लापता हो गया था। उसी दिन युवक की खोज की गई कोई पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका अधखाया शव बरामद किया गया।

जानकारी होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्रवासी दहशत में है। वहीं बन विभाग का कहना है कि इस इलाके में पांच साल बाद बाघ के हमले की घटना हुई है। बाघ जंगल से शिकार को निकला है। कहाकि गांव वालों को खेतों में जाने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई है।

Next Story

विविध