Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lucknow News : किराये के विवाद में ई-रिक्शा चालक के पिता को पीट-पीट कर मार डाला-जाने हत्या के पीछे की वजह

Janjwar Desk
29 July 2022 7:09 PM IST
Lucknow News : किराये के विवाद में ई-रिक्शा चालक के पिता को पीट-पीट कर मार डाला-जाने हत्या के पीछे की वजह
x

Lucknow News : किराये के विवाद में ई-रिक्शा चालक के पिता को पीट-पीट कर मार डाला-जाने हत्या के पीछे की वजह

Lucknow News : लखनऊ में 250 रूपयें किरायें को लेकर ई-रिक्शा चालक व सवारीयां के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान पास में ही निवास कर रहा ई-रिक्शा चालक का पिता भी आ गया।

Lucknow News : लखनऊ में 250 रूपयें किरायें को लेकर ई-रिक्शा चालक व सवारीयां के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान पास में ही निवास कर रहा ई-रिक्शा चालक का पिता भी आ गया। दोनों पक्षों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि पैसा न देने की जिद पर अड़े दबंग लोगों ने ई-रिक्शा चालक के पिता को पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गया। मालुम हो कि ई-रिक्शा चालक मंगलवार को लेकर गया था। जब किरायें के पैसे मांगा तो मारपीट कर दी।

पुलिस के मुताबिक कश्मीरी मोहल्ला निवासी अयाज ई-रिक्शा चलाता है। अयाज मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले फैजान के कहने पर निशातगंज घरेलू सामान लेकर गया था। अयाज के 250 रुपया किराया मांगने पर फैजान ने किराया देने से मना कर दिया था।

गुरुवार रात को अयाज के रुपयें मांगने पर फैजान ने गाली देनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसके साथी रिजवान और सलमान भी आ गए। अयाज के विरोध पर उसकी पिटाई शुरू कर दिया। चीख सुनकर पडो़सी आ गए। इसी बीच अयाज के पिता मुजीद (54) भी पहुंच गया। मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान फैजान ने साथियों के साथ ई-रिक्शा चालक के पिता मुजीद को पीटना शुरू कर दिया।

अधिक पिटाई से मुजीद बेहोश होकर गिर गया और आरोपी भाग निकले। गंभीर हालात में परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां गुरुवार को देर रात मुजीद की मौत हो गई। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक 250 रुपया ई-रिक्शा के किराए को लेकर विवाद था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम लगाई गई थी। तीन आरोपियों को को शुक्रवार सुबह पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध