Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Malihabad News: मलिहाबाद में धर्म नहीं बदलने पर मां - बेटी से दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल

Janjwar Desk
4 Aug 2022 11:22 AM IST
Malihabad News: मलिहाबाद में धर्म नहीं बदलने पर मां - बेटी से दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल
x

Malihabad News: मलिहाबाद में धर्म नहीं बदलने पर मां - बेटी से दुष्कर्म, वीडियो हुआ वायरल

Malihabad News: धर्म नहीं बदलने के विरोध में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीडिता मां-बेटी ने जरदोजी कारीगर पर मलिहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Malihabad News: धर्म नहीं बदलने के विरोध में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीडिता मां-बेटी ने जरदोजी कारीगर पर मलिहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि आरोपित एजाज ने धोखे से उसके फोटो और वीडियो बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे तीन लाख के जेवर वसूल लिए। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र के मुताबिक, दुकान पर सामान लेने आने के कारण महिला आरोपी एजाज को पहचानती थी। पीड़िता के अनुसार, पति काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे।

इस बीच मंगलवार देर रात एजाज दीवार फांद कर घर में आ धमका और उसके साथ गलत हरकत करने लगा। विरोध पर बोला कि तुम्हारे फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर लिए हैं। किसी से शिकायत की इसे वायरल कर दूंगा। फोटो और वीडियो डिलीट करने के एवज में एजाज ने रुपये मांगे। महिला के मुताबिक, दुकान में होने वाली बिक्री से वह रुपये एजाज को देती रही, लेकिन उसकी मांग खत्म नही हुई। तीन लाख रुपये से अधिक के गहने आरोपी हड़प चुका है। पीड़िता के मुताबिक, एजाज की हरकतों के बारे में उसकी मां नगमा को भी पता है, लेकिन वह बेटे का साथ देती है।

धोखे से ले गया बेटी को

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे मन्नत व उसकी बेटी को माहिरा नाम से बुलाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। विरोध पर मां-बेटी को धमकी दी गई। मई में एजाज धोखे से उसकी बेटी को एक जगह ले गया और गलत हरकत की। विरोध पर बोला कि किसी से कुछ कहा तो माता-पिता को नुकसान उठाना पड़ेगा। घर लौट कर बेटी ने आपबीती बतायी। महिला ने जब बेटी से दूर रहने के लिए चेताया तो एजाज ने वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर चुप करा दिया।

पति के सीने पर तमंचा रखकर धमकाया

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर 29 जुलाई को पति को आपबीती सुनाई। घटनाक्रम सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। एजाज के घर जाकर विरोध जताया तो आरोपी ने महिला के पति के सीने पर तमंचा रखते हुए धमकाया। इसके बाद पीड़िता ने मलिहाबाद थाने पहुंचकर तहरीर दी । प्रभारी निरीक्षक ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी एजाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story

विविध