- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी: हमीरपुर में...
यूपी: हमीरपुर में मानवता शर्मसार, स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
खबरों के मुताबिक राहगीर यागवेंद्र यादव ने ऐंबुलेंस सेवा नंबर 102 पर कॉल किया और इस पूरी घटना की जानकारी दी लेकिन फिर भी उनतक कोई मदद नहीं पहुंची। उलटे उनसे ऐसे सवाल किए गए कि इनका पति कौन है, कितने बच्चे हैं।
महिला की सड़क पर डिलीवरी के मामले में सीएमओ राजकुमार ने सफाई दी है। सीएमओ का कहना है कि एंबुलेंस के लिए देर से फोन किया गया। परिवार का कहना है कि बार-बार फोन करने पर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। जब गर्भवती महिला के लिए नहीं एंबुलेंस नहीं मिली, तो उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
इस घटना ने एक और जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सरकार को यूजर्स लानत-मलानत भेज रहे हैं। पत्रकार हेमंत तिवारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखते हैं, 'अमानवीय... शर्मनाक ! शर्म इनको मगर नहीं आती ! एम्बुलेंस नहीं आई बीच सड़क पर प्रसव ! योगी आदित्यनात जी देखिए, क्या हो रहा है।'
अमानवीय... शर्मनाक !
— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) September 11, 2020
शर्म इनको मगर नहीं आती !
एम्बुलेंस नहीं आई
बीच सड़क पर प्रसव !@myogiadityanath जी देखिए
ये क्या हो रहा है !
हमीरपुर जिले में प्रसूता ने अस्पताल जाते समय छिबौली और महरौल के बीच सड़क पर बच्चे का जन्म दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/XtOeOzpSWz
शर्मनाक
— Kavish (@azizkavish) September 11, 2020
एम्बुलेंस को बुलाया नही आई, तो बीच सड़क पर प्रसव
घटना हमीरपुर की हौ जहां अस्पताल ले जाते समय छिबौली और महरौल के बीच सड़क पर गर्भवती महिला ने बच्चे का जन्म दिया.@pankhuripathak @vinodkapri @umashankarsingh @AlkaLambaTeam pic.twitter.com/Kc1nDCJMSH
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में सड़क पर एक माँ ने अपने बच्चे को जन्म दिया l
— Akash Vedi (@Akashvedi2) September 11, 2020
योगी जी कहाँ है आपकी एम्बुलेंस जबाब दीजिये? आज में ये कह सकता हूँ कि योगी जी आपकी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है l
अब आपको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए l@myogiadityanath pic.twitter.com/aqAkiLxX7x
बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार की हकीकत, हमीरपुर में बिना एंबुलेंस के महिला ने दिया सड़क पर बच्चे को जन्म।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) September 11, 2020
अब भारत 'आत्मनिर्भर' बन चुका है, सरकार को उसकी और उसे सरकार की जरूरत नहीं है।
pic.twitter.com/WPTtQGXuDn
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में बिना एंबुलेंस के महिला ने दिया सड़क पर बच्चे को जन्म।
— Sonia Jain (@soniajain062) September 11, 2020
केंद्र और राज्य दोनों जगह BJP की सरकार है फिर भी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल है।
BJP के लिए धर्म की राजनीति में स्वास्थ्य सेवाओं का कोई स्थान नहीं है pic.twitter.com/XAawq9gFLd
आत्मनिर्भर
— manoj yadav (@manojyadav8874) September 11, 2020
योगी जी ने यूपी की क्या हालत बना दी है
प्रसूता सड़क पर बच्चा जन रही है
बिल्कुल गौ माता की तरह,,,,बह रहा खून गवाह है
हमीरपुर में 108 एम्बुलेंस अब क्यों आये जब सब कुछ निजी होना?@yadavakhilesh pic.twitter.com/khTJoJV6kd
उत्तर प्रदेश,,,,एकदमे आत्मनिर्भर हो चला है
— கிஷோர் குணால் (@UturnSarkar) September 11, 2020
देखिये आत्मनिर्भर प्रसूता सड़क पर बच्चा जन रही है
बिल्कुल गौ माता की तरह,,,,बह रहा खून गवाह है
हमीरपुर में 108 एम्बुलेंस अब क्यों आये जब सब कुछ निजी होना?
रामराज में सीता ने भी तो जंगल मे लव कुश को यूँ ही जन्म दिया होगा pic.twitter.com/5wLw6iW7P4