Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Lucknow News: लखनऊ में Fighter jet Mirage का टायर उड़ा ले गए चोर, एयरफोर्स में हड़कंप

Janjwar Desk
3 Dec 2021 12:35 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में Fighter jet Mirage का टायर उड़ा ले गए चोर, एयरफोर्स में हड़कंप
x
Fighter jet Mirage tire stolen in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अज्ञात चोरों ने एयरफोर्स के फाइटर जेट मिराज 2000 का पहिया चुरा लिया। फाइटर जेट का पहिया चोरी की इस घटना से प्रसाशन का मज़ाक बना हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को तलाशना शुरू कर दिया है।

Fighter jet Mirage tire stolen in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अज्ञात चोरों ने एयरफोर्स के फाइटर जेट मिराज 2000 का पहिया चुरा लिया। फाइटर जेट का पहिया चोरी की इस घटना से प्रसाशन का मज़ाक बना हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को तलाशना शुरू कर दिया है।

राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां अज्ञात चोर शहीद पथ के पास मिराज 2000 फाइटर जेट (Mirage 2000 fighter jet) का टायर चुरा कर उस समय रफूचक्कर हो गए जब पहियों की एक खेप लखनऊ के बख्शी-का-तालाब से जोधपुर एयरबेस की ओर जा रही थी. इस मामले में लखनऊ पूर्व (लखनऊ कमिश्नरेट) के अंदर आने वाले आशियाना थाने में ट्रेलर चालक की तहरीर पर 27 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया है.

चोरों ने कैसे दिया घटना को अंजाम ?

गौरतलब है कि लखनऊ के 'बक्शी का तालाब' में मध्य वायु कमान का एयरबेस है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस एयरबेस से मिराज 2000 फाइटर जेट के पांच टायर जोधपुर एयरबेस भेजे जा रहे थे. 27 नवंबर की रात करीब दो बजे आर्मी से जुड़ा एक ट्रेलर टायर लोड कर निकला था जिसका चालक अजमेर के मायापुर का निवासी हेम सिंह रावत था. उसके मुताबिक वह शहीद पथ के रास्ते कानपुर की तरफ निकल रहा था.

ट्रेलर के ड्राइवर हेम सिंह रावत ने एफआईआर में लिखाया की जाम के चलते वह चोरों को पकड़ नहीं पाया और चोर स्कोर्पियो पर टायर लेकर फरार हो गए। इसके बाद ट्रेलर चाक ने चोरी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। एयरफोर्स की सुरक्षा टीम बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन से लेकर वारदात की जगह तक सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी हुई है। उधर एयर फोर्स की सुरक्षा एजेंसी ट्रेलर के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

ट्रेलर के ड्राइवर के मुताबिक फाइटर प्लेन के स्पेयर पार्ट्स के ट्रांसपोर्टेशन का काम उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी करती है। चूंकि, मिराज के टायर का कहीं और इस्तेमाल संभव नहीं है इसलिए इस पूरी घटना को संदेह की नजरों से देखा जा रहा है। एयरफोर्स और सेना का कबाड़ खरीदने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें किसी देश विरोधी ताकत का हाथ होने की आशंका में एयरफोर्स ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है। साथ ही ट्रेलर भी कब्जे में ले लिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध