Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Mirzapur Latest News: 11 माह के आर्यन के अपहरण की साजिश तांत्रिक ने नहीं एक नशेड़ी ने रची थी

Janjwar Desk
4 July 2022 12:52 PM IST
Mirzapur Latest News: 11 माह के आर्यन के अपहरण की साजिश तांत्रिक ने नहीं एक नशेड़ी ने रची थी
x

Mirzapur Latest News: 11 माह के आर्यन के अपहरण की साजिश तांत्रिक ने नहीं एक नशेड़ी ने रची थी

Mirzapur Latest News: 30 जून को मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल से 11 माह के आर्यन को रहस्यमय ढंग से अपहरण कर लिया गया था। दूसरे दिन बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस अपहरणकर्ता के खोजबीन में लगी रही। पुलिस के मुताबिक बच्चे के पैर और गले में जेवरात पडे़ होने से उठाया गया था।

Mirzapur Latest News: 30 जून को मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल से 11 माह के आर्यन को रहस्यमय ढंग से अपहरण कर लिया गया था। दूसरे दिन बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस अपहरणकर्ता के खोजबीन में लगी रही। पुलिस के मुताबिक बच्चे के पैर और गले में जेवरात पडे़ होने से उठाया गया था।

पुलिस अधीक्षक सिटी संजय वर्मा घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बालक आर्यन के पैर और गले में पड़े जेवर देख नशेडी युवक अजय सोनकर उसे उठा ले गया था। बताया आरोपी वासलीगंज निवासी अजय नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने बताया लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासिनी कंचन अपने बेटे 11 माह के आर्यन को लेकर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर आई थीं। वह दवा लेने के लिए अपने बेटे को चचिया सास के पास छोड़कर दवा लेने चली गई थी। इसी दौरान अस्पताल में घूम रहे नशेड़ी अजय सोनकर की नजर बालक पर पड़ी। उसके पैर और गले में लटकी जंजीर पर पड़ गई। चांदी के जेवर देख उसका मन बदल गया । वह बालक को लेकर अस्पताल से निकल गया । बालक के शरीर पर से जेवर निकालकर उसे बेचकर नशे की खुराक की व्यवस्था किया। इसके बाद बालक को अपने घर ले गया था।

दूसरे दिन आरोपी की मां बालक को लेकर सुबह ही विंध्याचल स्थित अटल चौराहा जा पहुंचीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक को बरामद कर उसके मां पिता को शहर कोतवाली में सौंपा था। बरामद बालक लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव का निवासी है । जिसके बीमार होने पर उसकी मां कंचन मंडलीय अस्पताल आई थी । जहा से बालक गायब होने पर वह बिलख पड़ी थी । मामले में परिजनों ने रास्ता जाम के प्रयास कर आक्रोश जताया था । पुलिस ने आरोपी अजय को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया

पूछताछ दौरान आरोपी ने बदले बयान

जिस आरोपी अजय को पुलिस नशेडी बता रही है वह शातिर बताया जाता है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बयान बदले है । बच्चे को गायब करना असली मकसद क्या था अभी राज नहीं उगलवा सकी।

Next Story

विविध