- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Prophet Prophet Row :...
Prophet Prophet Row : नुपुर शर्मा को दी थी गर्दन काटने की धमकी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Nupur Sharma : सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को बताया जिद्दी और अहंकारी, जानें 5 तीखे कमेंट
Prophet Prophet Row : प्रोफेट मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के मामले में भाजपा ( BJP ) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले देशभर में उनके खिलाफ एफआईआर ( FIR ) दर्ज कराने का सिलसिला चला। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) ने हिंसक घटनाओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। अब उन्हें जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक धमकी नासिर ( Nasir ) ने दी थी। अब यूपी पुसिल ( UP Police ) ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया है।
बरेली एसएसपी सत्यार्थ ने कहा है कि एक शख्स जिसकी पहचान नासिर ( Nasir ) के रूप में हुई है, उसने एक वीडियो के माध्यम से नूपुर शर्मा ( Nupur sharma ) को गर्दन ( beheading ) काटने की धमकी दी थी। बरेली पुलिस ( Bareilly Police ) ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धमकी देेने के बाद से फरार था नासिर
नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक ( Nasir News ) को लेकर बताया जा रहा है कि वो फरीदपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। वो वहां पर एक टेलर की दुकान चलाता है लेकिन नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। उस वीडियो में उसने नूपुर शर्मा को जान से मारने की बात कही थी। उनकी गर्दन काटने की बात कर दी थी। पुलिस को लंबे समय से नासिर की तलाश थी जो अब पूरी हो चुकी है।
धमकी देेने के बाद से फरार था नासिर
नुपुर शर्मा ( Nupur sharma ) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को लेकर बताया जा रहा है कि वो फरीदपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। वो वहां पर एक टेलर की दुकान चलाता है लेकिन नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। उस वीडियो में उसने नूपुर शर्मा को जान से मारने की बात कही थी। उनकी गर्दन काटने की बात कर दी थी। पुलिस को लंबे समय से नासिर की तलाश थी जो अब पूरी हो चुकी है।
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने इरशाद नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसने भी नूपुर शर्मा पर एक विवादित टिप्पणी की थी। उसने एक वीडियो में कहा था कि भाजपा नेता की जीभ काटकर जो लाएगा उसको दो करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। तब इरशाद ने एक बार नहीं कई बार अपनी बात को दोहराया था। उसने स्पष्ट कहा था कि मैं दो करोड़ रुपए दूंगा। कोई भी उसकी जीभ काटकर ला दो, उसे दो करोड़ रुपए दे दिए जाएंगे। अजमेर दरगाह के चिश्ती ने भी ऐसी ही धमकी दी थी। उसे भी वहां की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
Prophet Prophet Row : बता दें एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा का एक बयान सामने आने के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। हाल ही में उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की भी हत्या कर दी गई थी। अमरावती के उमेश कोल्हे को भी जान से मार दिया गया। दोनों ही ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया था, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था।











