Dayashankar Singh News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का दिखा 'नायक अवतार' ओवरलोड खनन को लेकर दो-दो ARTO पर गिराई गाज

Dayashankar Singh News : उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह में कल शुक्रवार को 'नायक' फिल्म वाला 'अनिल कपूर' नजर आया। जरा सी गलती और धड़ाधड़ फैसला। जिसके चलते दयाशंकर सिंह ने तत्काल प्रभाव से एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के साथ ही जालौन के एआरटीओ को कारण बताने का आदेश जारी किया है। सोशल मीडिया पर दयाशंकर सिंह का यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को दयाशंकर सिंह का यह नायक अवतार खूब पसंद आया।
जानकारी के मुताबिक दयाशंकर सिंह लखनऊ से आगरा जाते समय इटावा के पास बने एक फूड प्लाजा में खाना खाने के लिए रुके थे। इस दौरान उन्हें यहां मौरंग के ओवरलोड कई ट्रक खड़े मिल गए। उन्होंने मौके पर इसकी जांच की और इटावा के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने जालौन के एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस देने के लिए कहा है। वायरल वीडियो में परिवहन मंत्री गुस्से से लबालब नजर आ रहे हैं। जिसके तहत तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी की गई।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को आगरा जाते समय इटावा के पास मौरंग के कई ट्रक ओवरलोड मिले थे। इन सभी ट्रकों की मौरंग को तिरपाल से ढककर रखा गया था। जांच करने पर पता चला कि सभी ट्रक ओवरलोड हैं। जिसके बाद मंत्रीजी भड़क गये। वीडियो में सुना जा सकता है कि उन्होने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा। ओवरलोड गाड़ी नहीं जाएगी। और जब ओवरलोड है तो ढंकने का क्या मतलब है। उन्होने कहा, मतलब ढंककर क्या ओवरलोड गाड़ी रवाना की जाएगी। ऐसा नहीं चलेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव को तत्काल फोन कर एआरटीओ को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि यह ट्रक जालौन के पास से आ रहे थे इसलिए वहां के एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्रक उन्होंने खुद पकड़े हैं इसलिए इसमें दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इनके निलंबन की फाइल भेजने के लिए कहा गया है।











