Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP Weather Today: यूपी में कानपुर-प्रयागराज सह‍ित कई ज‍िलों में हुई बार‍िश-किसानों ने ली राहत की सांस

Janjwar Desk
20 July 2022 8:05 PM IST
UP Weather Today: यूपी में कानपुर-प्रयागराज सह‍ित कई ज‍िलों में हुई बार‍िश-किसानों ने ली राहत की सांस
x

UP Weather Today: यूपी में कानपुर-प्रयागराज सह‍ित कई ज‍िलों में हुई बार‍िश-किसानों ने ली राहत की सांस

UP Weather Today: बुधवार को तपिश भरी गर्मी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। और आसमान में बदरी छा गई। कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बार बार‍िश शुरु हो गई।

UP Weather Today: बुधवार को तपिश भरी गर्मी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। और आसमान में बदरी छा गई। कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई में तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बार बार‍िश शुरु हो गई। ज‍िससे किसानों के चेहरों में खुशी देखने को मिली। कुछ जिलों में झमाझम बार‍िश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में अच्छी वर्षा होने का अनुमान लगाया है। जो किसानों के लिए राहत भरा होगा। इस वर्ष जून और जुलाई माह में औसत से कम बारिश हुई है। मौसम बेरुखा होने से लेटलतीफी बारिश हुई जो किसानों को राहत देगी। पानी के आभाव में खेतों में फसल सूखने लगी थी।


मौसम व‍िभाग ने बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की थी । अभी आने वाले चार- पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 21 से 26 जुलाई के मध्य गरज चमक एवं धूल भरी आधी के साथ बारिश होने के आसार हैं। दिन का तापमान भी सामान्य रहेगा। हवाओं की गति तेज रहने की संभावना हैं।


मौसम बदलने के साथ बारिश होने से

जनपद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा में लोगों को गर्मी से राहत म‍िली है। वहीं पश्चिम यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद ज‍िला भी उमस भरा रहा। मौसम बदलने से इन ज‍िलों में राहत म‍िली है। बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, झांसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट में भी पारा कुछ ड‍िग्री लुढ़का है।

Next Story

विविध