Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अयोध्या एयरपोर्ट का भी बदल गया नाम, अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा

Janjwar Desk
25 Nov 2020 4:57 AM GMT
अयोध्या एयरपोर्ट का भी बदल गया नाम, अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा
x
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में लव-जिहाद कानून, गौशाला इत्यादि से संबंधित कई कानून सर्वमत से पास कराए, जिनमें से एक प्रस्ताव अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट किए जाने का भी था...

जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज हुई कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने नाम बदलने की प्रक्रिया में एक और बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम अब अयोध्या एयरपोर्ट से बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट किया जाएगा। साथ ही इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल हवाई अड्डे का दर्जा भी दिलाया जाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल 24 नवंबर की शाम सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में लव-जिहाद कानून, गौशाला इत्यादि से संबंधित कई कानून सर्वमत से पास कराए जिनमे से एक प्रस्ताव अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट किए जाने का भी था। गौरतलब है कि इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है।

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने के संबंध और अब इसे विधानसभा में पारित करने के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया गया है। अब मंत्री परिषद की तरफ से अनुमोदित इस संकल्प को विधानसभा से पारित कराकर प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

योगी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 नवंबर 2018 को अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का एलान किया था। इस एयरपोर्ट का इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण 600 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।'

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राम जन्मभूमि का प्रारूप अपने सिर पर रखे हुए फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि '@UPGovt की कैबिनेट में #अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान #श्रीराम जी के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। आपकी प्रदेश सरकार #श्रीराम_लला की नगरी अयोध्या को विश्व के धार्मिक स्थलों में अग्रणी स्थान दिलाने के लिए संकल्पित है।'

Next Story

विविध