Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

बीरोखाल हादसा: मृतकों और घायलों की पहली लिस्ट वायरल, हताहतों की संख्या हुई 27, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री को झेलना पड़ा तीखा विरोध

Janjwar Desk
5 Oct 2022 2:08 PM GMT
बीरोखाल हादसा: मृतकों और घायलों की पहली लिस्ट वायरल, हताहतों की संख्या हुई 27, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री को झेलना पड़ा तीखा विरोध
x

बीरोखाल हादसा: मृतकों और घायलों की पहली लिस्ट वायरल, हताहतों की संख्या हुई 27, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री को झेलना पड़ा तीखा विरोध

Birokhal Bus Accident: बीरोखाल के पास हुए सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री को लोगों के तीखे आक्रोश का सामना करना पड़ा। पहाड़ की बदहाल सड़कों और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर घटनास्थल पर मौजूद सैंकड़ों लोगों ने उनका तीखा विरोध किया।

Birokhal Bus Accident: बीरोखाल के पास हुए सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री को लोगों के तीखे आक्रोश का सामना करना पड़ा। पहाड़ की बदहाल सड़कों और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर घटनास्थल पर मौजूद सैंकड़ों लोगों ने उनका तीखा विरोध किया। दूसरी तरफ कुछ मृतकों व घायलों की एक सूची वायरल हो गई है, जो संभवत: मौके पर ही बनाई गई है। कुछ मीडिया खबरों में मृतकों की संख्या 32 बताई जा रही है, लेकिन अभी तक कुल 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें 25 मौत घटनास्थल पर ही तो दो मौत घायलों को अस्पताल ले जाने और अस्पताल में इलाज के दौरान हुई हैं।

मंगलवार की शाम हुए इस हादसे के मृतकों के शवों को बुधवार शाम तक गहरी खाई से बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। खाई से अभी तक 16 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं नौ शव अभी भी खाई में हैं। जिन्हें निकलने का कार्य चल रहा है। खाई से निकालकर 14 शव अस्‍पताल पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि 20 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बुधवार घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। गुस्साए लोग पहाड़ की सड़कों और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं की शिकायत कर रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों को समझा बुझाकर उनके गुस्से को शांत कर दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी जिले में हुई इस दुर्घटना और उत्तरकाशी के बर्फीले तूफान की चपेट में आकर जान गंवाने वालों के साथ ही घायलों को मुआवजे का ऐलान भी कर दिया है।

मुआवजे के तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।






राज्‍य आपदा परिचालन केन्‍द्र के अनुसार अब तक घटना स्थल से 20 घायलों का रेस्‍क्‍यू किया गया है। घायलों को विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से 18 गंभीर घायल हैं और दो लोग सामान्‍य घायल हैं। जिन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, उनमें सैन सिंह (45 वर्ष) पुत्र नामालूम निवासी कोटद्वार, (कोटद्वार हॉस्पिटल में मौत), अंजलि (19 वर्ष) पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, (कोटद्वार हॉस्पिटल से रेफर), गौरव (25 वर्ष) पुत्र तेजपाल, निवासी अमोला यमकेश्वर, धनवीर (18 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र, निवासी अमोला यमकेश्वर, धीरेन्द्र (48 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चांद द्वारिखाल, डाडामण्डी, जयपाल (43 वर्ष) पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, पंकज नारंग (24 वर्ष) पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, आकाश (15 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी लालढांग, सुमित (21 वर्ष) पुत्र धर्मपाल निवासी लालढांग, सादान (18 वर्ष) पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर, शिवानी (4 वर्ष) पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, आदित्य (11 वर्ष) पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, पूजा (30 वर्ष) पत्नी कुलदीप निवासी लालढांग, पूनम (32 वर्ष) पत्नी धनवीर निवासी लालढांग, मोहित (40 वर्ष) पुत्र काशीनाथ, निवासी लागढांग, मथुरा प्रसाद (51 वर्ष) पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, निखिल (15 वर्ष) पुत्र ममराज, निवासी मण्डावली बिजनौर, आशा देवी (31 वर्ष) पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी कोटद्वार, अनूप (20 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी पैलढागी, यमकेश्वर, विशाल (30 वर्ष) पुत्र बाबू निवासी जालपुर नजीबाबाद बिजनौर शामिल हैं।

जबकि मृतकों में विशाल (25 वर्ष) पुत्र बाबू निवासी जालपुर बिजनौर, रमेशनाथ (58 वर्ष) मलूकनाथ निवासी यमकेश्वर, लखपत सिंह (35 वर्ष) पुत्र केदारनाथ निवासी यमकेश्वर, संगतिनाथ (35 वर्ष) पुत्र भूरे सिंह निवासी रसूलपुर लालढांग, अनीस (52 वर्ष) पुत्र सूखे निवासी मंडावली बिजनौर, सुरेंद्र (56 वर्ष) पुत्र किट्टू निवासी लालढांग, सतीशनाथ (31 वर्ष) पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी श्यामपुर, अभियांश (4 वर्ष) पुत्र सतीश निवासी श्यामपुर, मुकेशनाथ (43 वर्ष) पुत्र छोटेलाल निवासी लालढांग, इश्तियाक (35 वर्ष) पुत्र मुश्ताक निवासी मंडावली बिजनौर, धनवीर (35 वर्ष) पुत्र भारत भूषण निवासी दुगड्ढा कोटद्वार, अशोक कुमार (41 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कोटद्वार, दिवांशी (7 वर्ष) पुत्री गुलाब सिंह निवासी हरबर्तपुर विकासनगर, सैन सिंह (45 वर्ष) अज्ञात आदि शामिल हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध