Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Bobby Kataria News: अंडरग्राउंड हुआ बॉबी कटारिया, गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस ने अब रखा इनाम 25 हजार, गिरफ्तारी न हुई तो होगी कुर्की

Janjwar Desk
25 Aug 2022 4:18 PM GMT
Bobby Kataria News: अंडरग्राउंड हुआ बॉबी कटारिया, गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस ने अब रखा इनाम 25 हजार, गिरफ्तारी न हुई तो होगी कुर्की
x

Bobby Kataria News: अंडरग्राउंड हुआ बॉबी कटारिया, गैर जमानती वारंट के बाद पुलिस ने अब रखा इनाम 25 हजार, गिरफ्तारी न हुई तो होगी कुर्की

Bobby Kataria News: उत्तराखंड को अपना निजी फॉर्म हाउस समझकर खुलेआम सड़क पर स्टूल-मेज लगाकर शराब पीने और इसका वीडियो बनाकर पुलिस के इक़बाल को चुनौती देने का दुस्साहस करने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को उत्तराखंड पुलिस ने इनामी घोषित कर दिया है।

Bobby Kataria News: उत्तराखंड को अपना निजी फॉर्म हाउस समझकर खुलेआम सड़क पर स्टूल-मेज लगाकर शराब पीने और इसका वीडियो बनाकर पुलिस के इक़बाल को चुनौती देने का दुस्साहस करने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया को उत्तराखंड पुलिस ने इनामी घोषित कर दिया है। डीजीपी की ओर से इस बाबत आदेश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी बॉबी की गिरफ्तारी न होने पर उसके घर की कुर्की की फॉरमेल्टी भी पुलिस ने पुलिस ने पूरी कर ली हैं।

जैसा की मालूम ही है कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर सरेआम सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस के इक़बाल को चुनौती देने वाले हरियाणा गुरुग्राम निवासी यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के थाना कैंट में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 290, 510, 336, 342 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। मुकदमा दर्ज होने और कई नोटिस देने के बाद भी बॉबी कटारिया उत्तराखंड पुलिस के सामने बयान के लिए पेश तो नहीं हुआ लेकिन पैसे और प्रसिद्धि के कॉकटेल के नशे में चूर बॉबी ने पुलिस की ताक़त को कम आंकते हुए पुलिस के साथ उसने आंख-मिचौली का खेल जारी रखा। पुलिस के खेल से अनजान बॉबी इस बात से अनभिज्ञ था कि उसे बयान देने के लिए पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस कोर्ट से उसका गैरजमानती वारंट लेने का आधार बनने वाले थे। जो कि पुलिस ने बाद में तत्काल हासिल भी किया। बॉबी के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई भी जारी रखी थी।

हालांकि बॉबी को जब पुलिस का खेल समझ आया तो उसने 23 अगस्त को सीजेएम कोर्ट देहरादून में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई। मगर कोर्ट के बाहर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का घेरा इतना सख्त रहा कि बॉबी इधर का रुख ही न कर सका। ऐसे में पुलिस ने अब बॉबी को फरार इनामी घोषित करते हुए उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी की है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बॉबी कटारिया पर कानूनी शिकंजा और मजबूती के साथ कसने के लिए देहरादून एसएसपी को बॉबी कटारिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई और 25 हजार का इनाम घोषित करने के आदेश दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि "बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया के तहत अब उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई और इनाम घोषित करने के आदेश जिला पुलिस को दे दिए गए हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और हरियाणा के गुरुग्राम के वसई गांव का रहने वाला बॉबी कटारिया बॉडी बिल्डिंग का शौक फरमाते हुए खुद को सोशल वर्कर बताता है। इंस्टाग्राम पर इसके छः लाख से ज्यादा फॉलोवर बताए जाते हैं। पुलिस के इक़बाल को ललकार कर युवाओं में अपने आप को हीरो की तरह पेश करने वाला बॉबी फिलहाल पुलिस के फंदे से बचने के लिए छिपता घूम रहा है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध