Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Dehradun News Today: बिहार के मजदूर की बच्चियां देहरादून के बरसाती नाले में बही, एक की बॉडी बरामद तो दूसरी की तलाश है जारी

Janjwar Desk
13 July 2022 2:43 PM GMT
Dehradun News Today: बिहार के मजदूर की बच्चियां देहरादून के बरसाती नाले में बही, एक की बॉडी बरामद तो दूसरी की तलाश है जारी
x

Dehradun News Today: बिहार के मजदूर की बच्चियां देहरादून के बरसाती नाले में बही, एक की बॉडी बरामद तो दूसरी की तलाश है जारी

Dehradun News Today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को हुई भारी बारिश में बिहार के एक मजदूर परिवार की तमाम खुशियां बह गई। परिवार की दो मासूम बच्चियां बरसाती नाले के पास खेलने के दौरान आए पानी के बहाव में बह निकली।

Dehradun News Today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को हुई भारी बारिश में बिहार के एक मजदूर परिवार की तमाम खुशियां बह गई। परिवार की दो मासूम बच्चियां बरसाती नाले के पास खेलने के दौरान आए पानी के बहाव में बह निकली। एक मासूम बच्ची की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। दर्द भरे इस हादसे के बाद बच्चियों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।


जानकारी के अनुसार देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत तरला आमवाला भद्रकाली एनक्लेव के पास एक मजदूर परिवार की दो बच्चियां खुशी (8 साल) और रचना (6 साल) बुधवार की दोपहर अपने घर के पास खेल रही थी। दोनों बहने खेलते खेलते घर के पास सड़क के पार रपटा में चली गई। देहरादून में हुए भरी बरसात की वजह से आम दिनों में कम पानी वाला यह रपटा अपने पूरे रौद्र रूप में था। दोनो बच्चियां इस नाले की चपेट में आकर बहते हुए लापता हो गई। दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है। लेकिन टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। मूल रूप से दरभंगा बिहार के रहने वाले लापता बच्चियों के मां बाप इलाक़े मजदूरी का कार्य करते हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद मजदूर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध