Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Haldwani News: मौसम खराब होने की वजह से हल्द्वानी नहीं पहुंची शहीद का पार्थिव शरीर , मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी हुआ निरस्त

Janjwar Desk
16 Aug 2022 3:00 PM GMT
Haldwani News: मौसम खराब होने की वजह से हल्द्वानी नहीं पहुंची शहीद का पार्थिव शरीर , मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी हुआ निरस्त
x

Haldwani News: मौसम खराब होने की वजह से हल्द्वानी नहीं पहुंची शहीद का पार्थिव शरीर , मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी हुआ निरस्त

Haldwani News: 38 साल बरामद हुए जिस शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर 15 अगस्त को हल्द्वानी आना था वह लेह में मौसम की खराबी के चलते नहीं पहुंच पाया है। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार शहीद सैनिक की अंत्येष्टि मंगलवार को होनी थी।

Haldwani News: 38 साल बरामद हुए जिस शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर 15 अगस्त को हल्द्वानी आना था वह लेह में मौसम की खराबी के चलते नहीं पहुंच पाया है। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार शहीद सैनिक की अंत्येष्टि मंगलवार को होनी थी। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी हल्द्वानी आना था। लेकिन पार्थिव शरीर हल्द्वानी न पहुंचने के कारण सीएम का भी कार्यक्रम भी रद्द हो गया है।

उल्लेखनीय है कि सियाचिन में 38 वर्ष पहले ऑपरेशन मेघदूत के दौरान आये एवलांच में हल्द्वानी निवासी लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला अपने 18 अन्य साथियों के साथ 29 मई 1984 शहीद हो गए थे। तब सेना ने 14 सैनिकों के शव बरामद कर लिए थे। लेकिन 5 शवों का तब कुछ पता नहीं चला था। गुजरे शुक्रवार को 38 साल बाद चंद्रशेखर के साथ ही एक अन्य सैनिक का पार्थिव शरीर सेना ने सियाचिन में खोज निकाला था।

इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी स्थित शहीद सैनिक के आवास पर 15 अगस्त को लाकर उनकी अंत्येष्टि का कार्यक्रम 16 अगस्त मंगलवार को तय किया गया था। शहीद सैनिक के अंतिम संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी आना था। लेकिन लेह में मौसम खराब होने के चलते मंगलवार को भी सैनिक का शव हल्द्वानी नहीं पहुंच सका। जिसके बाद मुख्यमंत्री का हल्द्वानी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सेना के सूत्रों के कहना है कि लेह में मौसम बेहद खराब होने के कारण सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है। हैलीकॉप्टर को लेह से चंडीगढ़ की उड़ान भरने थी। चंडीगढ़ से बरेली होते हुए सैनिक का शव हल्द्वानी पहुंचाया जाना है। जहां चित्रशिला घाट पर उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना है। लेकिन मौसम की खराबी के कारण शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर नहीं पहुंच पा रहा है।

मामले में एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि खराब मौसम के चलते शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर नहीं आ सकता। इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी कार्यक्रम भी स्थगित हो गया हैं। कल मौसम साफ होने के बाद ही पार्थिव शरीर के हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध