Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Haldwani News: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने हर बुजुर्गों के लिए पेंशन की मांग की, बुद्ध पार्क में किया प्रदर्शन, पीएम को भेजा ज्ञापन

Janjwar Desk
11 Jun 2022 10:02 AM GMT
Haldwani News: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने हर बुजुर्गों के लिए पेंशन की मांग की, बुद्ध पार्क में किया प्रदर्शन, पीएम को भेजा ज्ञापन
x

Haldwani News: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने हर बुजुर्गों के लिए पेंशन की मांग की, बुद्ध पार्क में किया प्रदर्शन, पीएम को भेजा ज्ञापन

Haldwani News: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए बुद्ध पार्क हल्द्वानी में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरने के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग की गई।

Haldwani News: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए बुद्ध पार्क हल्द्वानी में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरने के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग की गई।

धरनास्थल पर वक्ताओं ने सरकार की नीतियों के प्रति रोष प्रकट करते हुए वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक असुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा दिए जाने के लिए सम्मानजनक पेंशन दिए जाने की मांग की। धरने के बाद हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भी भेजा। जिसमें पार्टी की तरफ से कहा गया है कि देश की बड़ी आबादी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सामाजिक तथा आर्थिक रूप से अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। पहले से आर्थिक रूप रूप से कमजोर लोगों को कोरोना महामारी आने के बाद से लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। जिसके कारण लोगों को मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त कर दिया है।


देश की आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीने को मजबूर है। कोरोना महामारी में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास दो समय का भोजन उपलब्ध नहीं था। सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिये फ्री राशन की वैकल्पिक व्यवस्था कर उनको मद्दद पहुंचायी जिसके कारण किसी हद तक वे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाये, लेकिन अब जब सरकार द्वारा फ्री राशन को बन्द करने की योजना है।

ऐसे में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की मांग है कि देश एवं प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा के तहत सम्मानजनक पेंशन दी जाये जिससे वे अपनी न्यूनतम जरूरतों को पूरा कर सकें। इसके अलावा सरकारी निगमों में सेवारत कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा व आंतरिक सुरक्षा में लगे पैरामिलट्री, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस, सरकारी कर्मचारियों की भी पुरानी पेंशन बहाल की जाये।


पार्टी ने आरोप लगाया कि 18 साल पहले केन्द्र की भाजपानीत अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार ने सेना व राजनीतिज्ञों को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बन्द कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की थी जिसका कर्मचारी संगठनों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। इसलिए इन मांगों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुये इन्हे तत्काल पूरा किया जाए।

इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, दिनेश चंद्र उपाध्याय, प्रकाश उनियाल, गोपाल असनौड़ा, सुनील पर्नवाल, चिंताराम, परमानंद जोशी, किरण आर्य, गोपालराम, मोहन सिंह, लालमणि, पान सिंह नेगी, विशनदत्त सनवाल, जतिन नायक, कृष्णा जोशी, आनंदी वर्मा, हीरा देवी, जगदीश चंद्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध