उत्तराखंड

Ramnagar News: अंधेरी रात में बच्चों को पकड़ने निकली मास्टरों की एक टीम, 300 से अधिक बच्चों के लिए रात में चला अभियान

Janjwar Desk
24 April 2022 3:07 PM GMT
Ramnagar News: अंधेरी रात में बच्चों को पकड़ने निकली मास्टरों की एक टीम, 300 से अधिक बच्चों के लिए रात में चला अभियान
x
Ramnagar News: अपनी तरह के एक अनोखे अभियान के तहत स्कूली मास्टरों की एक टीम कोरोना काल में शिक्षा की मुख्यधारा से बाहर हो चुके 300 से अधिक बच्चों को सरकारी शिक्षा से जोड़ने के लिये देर रात घर-घर दस्तक देने निकली।

Ramnagar News: अपनी तरह के एक अनोखे अभियान के तहत स्कूली मास्टरों की एक टीम कोरोना काल में शिक्षा की मुख्यधारा से बाहर हो चुके 300 से अधिक बच्चों को सरकारी शिक्षा से जोड़ने के लिये देर रात घर-घर दस्तक देने निकली। इस दौरान अध्यापकों ने बच्चों के अभिवावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।

दरअसल रामनगर में कोसी नदी के किनारे सैंकड़ों की संख्या में ऐसे मजदूर परिवार रहते हैं जो कोसी नदी के खनन काम से जुड़कर अपना व अपने परिवारों का पेट पालते हैं। नदी में खनन करने वाले इन मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का कोई बंदोबस्त न होने के कारण इनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

जो छिटपुट शिक्षा इन बच्चों को मिल भी रही थी वह भी कोरोना काल तथा उसके बाद पिछले वर्ष अक्टूबर में आयी बाढ़ के कारण उससे भी इन परिवारों के सैंकड़ों बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हो गए। रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड ने इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नवम्बर में इस क्षेत्र में दो सांयकालीन स्कूल खोले। जनसहयोग से चल रहे इन स्कूलों में 5 स्थानीय युवाओं द्वारा कि बच्चों को निशुल्क अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है। सावित्रीबाई फुले व ज्योतिबा फुले नाम के इन सांयकालीन स्कूलों से वर्तमान में इस क्षेत्र के साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चे जुड़ चुके हैं। लेकिन कई बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित रह गए थे। इन बच्चों के अभिवावक दिन में अपने काम पर चले जाते हैं। जिस कारण उनसे यह अध्यापक संपर्क नहीं कर पा रहे थे।


संयोजक नवेन्दु मठपाल ने बताया कि इस कारण उन्होंने अपनी टीम के साथ देर रात अभियान चलाकर शिक्षा से छूट रहे बच्चों के अभिवावकों से मिलने का निर्णय लिया। अभियान के दौरान अभिवावकों को शिक्षा के महत्व को समझाने के साथ साथ सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सभी सुविधाओं से उनको अवगत कराया गया।अभिवावकों ने जनजागरूकता अभियान चला रही टीम को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र के सभी बच्चों को अवश्य ही स्कूल भेजा जाएगा। पिछले दिनों इस क्षेत्र के आसपास चल रहे स्कूलों में बच्चों के एडमिशन में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर सांयकालीन स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं की पहल पर स्थानीय लोगों ने विधायक व खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा था। जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस क्षेत्र के सभी स्कूलों को इन बच्चों के तत्काल एडमिशन का आदेश दिए थे। इस अभियान में नवेन्दु मठपाल अंजली रावत, सुमित कुमार, मनोनीत ग्राम प्रधान मौ. ताहिर, कशिश, नन्दराम आर्य, गिरीश मैंदोला, बालकृष्ण चंद, सुभाष गोला, सैय्यद रिजवी मौजूद रहे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध