खुलासा : बिना नोटिस और बिना जांच मोदी-शाह को चुनाव आयोग दे रहा है क्लीनचिट
चुनाव आयोग को 2019 लोकसभा में संदेहास्पद रोल, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को आचार संहिता उल्लंघन की मिल रही है विशेष छूट, ऐसे में कैसे बचेगा देश में संविधान और लोकतंत्र, कैसे होगा सभी मतदाताओं के मत का सही इस्तेमाल...
जनज्वार। हम आपके सामने लगातार तथ्य रख रहे हैं कि कैसे चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के करीब एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में शिकायत के बावजूद शुतुरमुर्ग बना हुआ है।
इस चुनाव में आयोग की भूमिका देख ऐसा लग रहा है कि जनता के टैक्स से चलने वाली यह संस्था लोकसभा चुनावों में सभी पार्टियों की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कराने की बजाय भाजपा की जीत की गांरटी कराने में लगी हुई है। अन्यथा ऐसा क्यों होता कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ दर्जनों शिकायतों के बावजूद एक शिकायत चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर नहीं दर्ज करने का साहस नहीं दिखा पाता, नोटिस देकर जवाब मांगना तो दूर की बात है।